scorecardresearch
 

जबरन नसबंदी मामले में राम रहीम के खिलाफ CBI ने दर्ज किया केस

आश्रम में साधुओं की जबरन नसबंदी करवाने के आरोपों के बीच डेरा सच्चा सौदा के संचालक गुरमीत राम रहीम के खिलाफ सीबीआई ने केस दर्ज कर लिया है. पंजाब और हरियाणा हाई कोर्ट के ओदश के बाद दिल्ली में राम रहीम के खिलाफ 400 साधुओं को नपुंसक बनाने का केस दर्ज किया गया है. आगे दिल्ली की सीबीआई यूनिट ही मामले की जांच करेगी.

Advertisement
X
डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम की फिल्म MSG का पोस्टर
डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम की फिल्म MSG का पोस्टर

आश्रम में साधुओं की जबरन नसबंदी करवाने के आरोपों के बीच डेरा सच्चा सौदा के संचालक गुरमीत राम रहीम के खिलाफ सीबीआई ने केस दर्ज कर लिया है. पंजाब और हरियाणा हाई कोर्ट के आदेश के बाद दिल्ली में राम रहीम के खिलाफ 400 साधुओं को नपुंसक बनाने का केस दर्ज किया गया है. आगे दिल्ली की सीबीआई यूनिट ही मामले की जांच करेगी.

Advertisement

बीते दिनों हंसराज चौहान नाम के एक शख्स ने हाई कोर्ट में राम रहीम के खि‍लाफ याचिका दायर की थी. मेडिकल जांच में नपुंसक साबित हो चुके हंसराज चौहान ने आरोप लगाया था कि राम रहीम के आश्रम में सैकड़ों साधुओं को जबरन नपुंसक बनाया जा रहा है और इसकी स्वतंत्र एजेंसी से जांच की जानी चाहिए. याचिका में कहा गया था कि डेरे में रहने वाले साधुओं को ईश्वर का दर्शन करवाने के सपने दिखाए जाते हैं और कहा जाता है कि नपुंसक बनने वाले साधुओं को डेरामुखी गुरमीत राम रहीम सिंह ईश्वर से साक्षात्कार करवाएंगे. ईश्वर के दर्शन की लालच में आकर ही डेरे में रहने वाले कई साधुओं ने ऑपरेशन करवा लिया है.

याचिकाकर्ता का कहना है कि इस घटना के बाद उनका जीवन नरक बन गया है. याचिका के मुताबिक हंसराज चौहान 1990 से डेरा सच्चा सौदा से जुड़ा हुआ है. चौहान के मुताबिक उन्हें 2000 में नपुंसक बनाया गया. उन्होंने का दावा है कि उनके साथ करीब 20 साधुओं को नपुंसक बना दिया गया था. ऑपरेशन की वजह से उन सभी के शरीर में हारमोनल बदलाव आ गए. चौहान की शिकायत है कि ऑपरेशन के बाद से लोग उन्हें नपुंसक कहकर छेड़ते रहे हैं.

Advertisement

याचिका में विनोद कुमार नाम के साधु का हवाला देते हुए कहा गया कि विनोद ने इस घटना के बाद कुंठा में आकर सिरसा कोर्ट कॉम्प्लेक्स में खुदकुशी कर ली थी. इस बात की पुष्टि‍ पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी हुई थी.

Advertisement
Advertisement