अंबेडकर नगर से आम आदमी पार्टी के पूर्व विधायक अशोक कुमार चौहान ने शनिवार को भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम लिया. चौहान, दिसंबर 2013 के विधानसभा चुनाव में AAP के टिकट पर चुनाव जीते थे. चौहान ने कांग्रेस के दिग्गज नेता चौधरी प्रेम सिंह को 16,000 मतों से हराया था.
चौहान ने कहा, 'AAP में मैं घुटन महसूस कर रहा था और इसीलिए मैंने पार्टी छोड़ने का फैसला किया. मुझे लगता है कि बीजेपी मेरी प्रतिभा का अच्छी तरह से लाभ उठाएगी. उन्होंने कहा कि AAP अपने मार्ग से भटक गई है. मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में काम करना चाहता हूं.'
चौहान के साथ कांग्रेस की राज्य इकाई के पूर्व सचिव राहुल राजपाल भी बीजेपी में शामिल हुए. गौरतलब है कि कुछ दिनों पहले ही आप नेता एमएस. धीर और अश्विनी उपाध्याय भी बीजेपी में शामिल हुए थे.
IANS से इनपुट