साफ सियासत का दावा करने वाली आम आदमी पार्टी की आमदनी पर अब सवाल उठने लगे हैं. कुछ पूर्व कार्यकर्ता पार्टी की वेबसाइट से डोनेशन लिस्ट गायब होने का विरोध कर रहे हैं.
केजरीवाल को गीता का गिफ्ट
दिल्ली में इन कार्यकर्ताओं ने विरोध का अनोखा तरीका चुना. इन लोगों ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को भगवद्गीता भेंट दी. कार्यकर्ताओं का कहना था कि केजरीवाल को गीता से सद्बुद्धि का पाठ सीखने की जरुरत है.
पूर्व वर्कर्स का 'चंदा बंद' सत्याग्रह
ये वॉलंटियर्स पिछले कई दिनों से 'चंदा बंद' नाम का सत्याग्रह भी चला रहे हैं. इन लोगों की टीम ने पंजाब में भी प्रदर्शन किया था. इनकी मांग थी कि जब तक आम आदमी पार्टी चंदे का पूरा हिसाब नहीं देती तब तक उसे कोई चंदा ना दिया जाए. इस विरोध की अगुवाई कर रहे मुनीष रायजादा आम आदमी पार्टी की ओवरसीज इकाई के प्रमुख रह चुके हैं. अब वो विदेस से लौटकर पार्टी के खिलाफ अभियान चला रहे हैं.