सेक्स सीडी के चक्कर में मंत्री पद गंवाने वाले आम आदमी पार्टी के विधायक संदीप कुमार के कैंपेन मैनेजर रहे लोकेंद्र राणा ने उन्हें लेकर एक बड़ा खुलासा किया है. लोकेंद्र ने दावा कि संदीप कुमार का चरित्र तो पहले से खराब है.
आज तक से बातचीत में राणा ने कहा, 'संदीप कुमार कैंपेन के वक्त भी महिलाओं से अभद्रता करते थे और गंदी भाषा इस्तेमाल करते थे. राणा ने दावा किया कि शादी के बाद भी संदीप के कई महिलाओं से संबंध थे. उन्होंने कहा कि जब वे संदीप को अभद्र भाषा न बोलने के लिए कहते थे, लेकिन वो मानते नहीं थे.
लोकेंद्र राणा ने कहा कि कई बार उन्होंने संदीप की शिकायत पार्टी के सीनियर नेताओं और मुख्यमंत्री से की थी, लेकिन किसी ने उनकी बात नहीं सुनी. पत्नी के पैर छूने के संदीप कुमार के दावे को भी उन्होंने गलत बताया. उन्होंने कहा कि पांव छूने की बात तो दूर, संदीप ने तो कई बार मेरे सामने अपनी पत्नी से गाली-गलौज किया था. उन्होंने कहा कि सीडी आने से संदीप का सच सामने आ गया है, लेकिन वो तो पहले से ही ऐसे हैं.