scorecardresearch
 

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मिला 'खजाना', ट्रेन से चार करोड़ कैश, 365 किलो चांदी बरामद

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर छापेमारी के दौरान RPF ने एक ट्रेन से चार करोड़ रुपये कैश और 365 किलो चांदी बरामद किया है. बता दें कि हरियाणा और जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव को लेकर सुरक्षा एजेंसियां लगातार चेकिंग अभियान चला रही है और इसी दौरान पूर्वा एक्सप्रेस से भारी मात्रा में ये कैश पकड़ा गया है.

Advertisement
X
पूर्वा एक्सप्रेस से चार करोड़ रुपये बरामद
पूर्वा एक्सप्रेस से चार करोड़ रुपये बरामद

जम्मू-कश्मीर और हरियाणा में विधानसभा चुनाव को लेकर नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर RPF ने एक बड़ा चेकिंग अभियान चलाया जिसमें करीब 4 करोड़ रुपये कैश बरामद किया गया है. भारी मात्रा में ये कैश एक ट्रेन से बरामद हुआ है. इससे पहले 5 सितंबर को भी कैश और ज्वेलरी पकड़ी गई थी.

Advertisement

रिपोर्ट के मुताबिक RPF टीम को जानकारी मिली थी की मुंबई राजधानी और पूर्वा एक्सप्रेस में भारी मात्रा में अवैध तरीके से कैश, गोल्ड और चांदी लाई जा रही है. इसके बाद नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर ट्रेन के पहुंचते ही पार्सल कोच को चेक किया गया.

नई दिल्ली

4 करोड़ कैश, 365 किलो चांदी बरामद

पार्सल कोच की चेकिंग के दौरान 24 पैकेट संदिग्ध पाए गए. सभी पैकेटों को चेक किया गया तो उसमें 85 लाख रुपए कैश, 38 लाख का सोना और 365 किलो चांदी मिली. इसके बाद इनकम टैक्स और GST अधिकारियों को इस बारे में जानकारी दी गयी है जो अब इसकी जांच कर रहे हैं.

हालांकि भारी मात्रा में पकड़े गए कैश और सोना चांदी को लेकर किसी ने इस पर अपना दावा नहीं किया है. अब जांच अधिकारी इसके असल मालिक का पता लगा रहे हैं.

Advertisement

कब है दोनों राज्यों में चुनाव

बता दें कि जम्मू-कश्मीर में तीन चरणों में चुनाव होंगे. पहले चरण में 24 सीटों पर 18 सितंबर, दूसरे चरण में 26 सीटों पर 25 सितंबर और तीसरे चरण में 40 सीटों पर 1 अक्टूबर को वोटिंग होगी. चुनाव के नतीजे 8 अक्टूबर को घोषित किए जाएंगे.

वहीं अगर हरियाणा की बात करें तो यहां की 90 विधानसभा सीटों पर 5 अक्टूबर को वोटिंग होगी. दोनों ही राज्यों में चुनाव को देखते हुए सुरक्षा एजेंसियों ने छापेमारी और कार्रवाई तेज कर दी है.


 

Live TV

Advertisement
Advertisement