scorecardresearch
 

दिल्ली में डेंगू से चार और मरे, अब तक 20 लोगों ने तोड़ा दम, सरकार ने बढ़ाए 795 बेड

दिल्ली में इन दिनों एक ही खबर है. जानलेवा डेंगू. शुक्रवार को फिर चार लोग डेंगू से मर गए. इनमें दो बच्चे हैं. 11 साल का मुहम्मद और 12 साल की किरण. डेंगू से दिल्ली में अब तक 20 लोग मारे जा चुके हैं.

Advertisement
X

दिल्ली में इन दिनों एक ही खबर है. जानलेवा डेंगू. शुक्रवार को फिर चार लोग डेंगू से मर गए. इनमें दो बच्चे हैं. 11 साल का मुहम्मद और 12 साल की किरण. डेंगू से दिल्ली में अब तक 20 लोग मारे जा चुके हैं.

Advertisement

मुहम्मद और किरण के अलावा नई सीमापुरी इलाके के 17 साल के ऋषभ और द्वारका की 37 साल की रहीशा ने भी दम तोड़ दिया. इस बीच, दिल्ली सरकार ने 48 नए निजी अस्पतालों को टेंपररेरी रजिस्ट्रेशन देकर 795 अतिरिक्त बेड बढ़ाने की मंजूरी दे दी.

फिर लगा लापरवाही का आरोप
ऋषभ गाजियाबाद के मैक्स हॉस्पिटल में भर्ती था. उसके घरवालों ने अस्पताल पर लापरवाही बरतने और बहुत ज्यादा पैसे वसूलने का आरोप लगाया है. घरवालों का कहना है कि तीन अस्पतालों में उसका इलाज कराया और तीनों ने बहुत ज्यादा फीस ली.

लाश के भी मांग लिए 80 हजार
ऋषभ के चाचा ने बताया कि मैक्स हॉस्पिटल ने तो पार्थिव देह देने से भी मना कर दिया था. अस्पताल 80 हजार रुपये जमा करने को कह रहा था. आखिर में जब बताया कि मीडिया को सारी खबर दे दी है तो 18 हजार रुपये में बात बनी.

Advertisement

अस्पताल ने दी यह सफाई
हालांकि अस्पताल का कहना है कि उसने किसी के डर से रियायत नहीं बरती, बल्कि मरीज के घरवालों की गुजारिश और उनकी आर्थिक स्थिति देखकर फीस माफ की है.

इस शर्त पर दिया रजिस्ट्रेशन
दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आदेश के मुताबिक सरकार ने नए निजी अस्पतालों इस शर्त पर टेंपरेरी रजिस्ट्रेशन दिया है कि वे सिर्फ बुखार और डेंगू के मरीजों को भर्ती करेंगे. इन मरीजों से अस्पताल की न्यूनतम फीस का भी आधा ही वसूला जाएगा.

केजरीवाल बोले - जितना पैसा देते हैं, सारा खा जाते हैं
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एमसीडी में भ्रष्टाचार का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि जितना पैसा दो सारा खा जाते हैं. काम नहीं करना, बस पैसा-पैसा करना है.

रविवार तक मिलेंगे सारे बेड
दिल्ली सरकार ने रविवार तक ये बेड मुहैया कराने का लक्ष्य रखा है. केजरीवाल ने शुक्रवार को ही राजीव गांधी हॉस्पिटल में 200 बेड शुरू किए. उन्होंने लाल बहादुर शास्त्री हॉस्पिटल का भी दौरा किया.

Advertisement
Advertisement