दिल्ली में इन दिनों एक ही खबर है. जानलेवा डेंगू. शुक्रवार को फिर चार लोग डेंगू से मर गए. इनमें दो बच्चे हैं. 11 साल का मुहम्मद और 12 साल की
किरण. डेंगू से दिल्ली में अब तक 20 लोग मारे जा चुके हैं.
मुहम्मद और किरण के अलावा नई सीमापुरी इलाके के 17 साल के ऋषभ और द्वारका की 37 साल की रहीशा ने भी दम तोड़ दिया. इस बीच, दिल्ली सरकार ने 48 नए निजी अस्पतालों को टेंपररेरी रजिस्ट्रेशन देकर 795 अतिरिक्त बेड बढ़ाने की मंजूरी दे दी.
फिर लगा लापरवाही का आरोप
ऋषभ गाजियाबाद के मैक्स हॉस्पिटल में भर्ती था. उसके घरवालों ने अस्पताल पर लापरवाही बरतने और बहुत ज्यादा पैसे वसूलने का आरोप लगाया है. घरवालों का कहना है कि तीन अस्पतालों में उसका इलाज कराया और तीनों ने बहुत ज्यादा फीस ली.
लाश के भी मांग लिए 80 हजार
ऋषभ के चाचा ने बताया कि मैक्स हॉस्पिटल ने तो पार्थिव देह देने से भी मना कर दिया था. अस्पताल 80 हजार रुपये जमा करने को कह रहा था. आखिर में जब बताया कि मीडिया को सारी खबर दे दी है तो 18 हजार रुपये में बात बनी.
अस्पताल ने दी यह सफाई
हालांकि अस्पताल का कहना है कि उसने किसी के डर से रियायत नहीं बरती, बल्कि मरीज के घरवालों की गुजारिश और उनकी आर्थिक स्थिति देखकर फीस माफ की है.
इस शर्त पर दिया रजिस्ट्रेशन
दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आदेश के मुताबिक सरकार ने नए निजी अस्पतालों इस शर्त पर टेंपरेरी रजिस्ट्रेशन दिया है कि वे सिर्फ बुखार और डेंगू के मरीजों को भर्ती करेंगे. इन मरीजों से अस्पताल की न्यूनतम फीस का भी आधा ही वसूला जाएगा.
केजरीवाल बोले - जितना पैसा देते हैं, सारा खा जाते हैं
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एमसीडी में भ्रष्टाचार का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि जितना पैसा दो सारा खा जाते हैं. काम नहीं करना, बस पैसा-पैसा करना है.
Delhi CM Arvind Kejriwal comments on Delhi MCD, saying "jitna paisa dete hain unko woh saara khaa jaatey hain" pic.twitter.com/MQiUSJhjME
— ANI (@ANI_news) September 18, 2015
रविवार तक मिलेंगे सारे बेड
दिल्ली सरकार ने रविवार तक ये बेड मुहैया कराने का लक्ष्य रखा है. केजरीवाल ने शुक्रवार को ही राजीव गांधी हॉस्पिटल में 200 बेड शुरू किए. उन्होंने लाल बहादुर शास्त्री हॉस्पिटल का भी दौरा किया.