दिल्ली-एनसीआर इस समय भारी प्रदूषण की चपेट में है और लोगों का सांस लेना भी मुश्किल हो रहा है. ऐसे में राजधानी में प्रदूषण को लेकर किए गए सर्वे के जो नतीजे सामने आए हैं वो आपको हैरान कर देगा.
सर्वेक्षण के अनुसार, दिल्ली-एनसीआर में हर पांच परिवारों में से चार ने पिछले कुछ हफ्तों में प्रदूषण से संबंधित बीमारियों को अनुभव किया है.
लोकलसर्किल द्वारा किए गए इस सर्वे में ये दावा किया गया है. इस सर्वे में शामिल कुल 19,000 लोगों में से 18 प्रतिशत पहले ही अपनी समस्याओं को लेकर डॉक्टर के पास जा चुके हैं.
सर्वेक्षण में यह भी पाया गया कि 80 प्रतिशत परिवारों में कम से कम एक सदस्य हैं जो वायु प्रदूषण के कारण सांस की समस्या का सामना कर रहे हैं.
बता दें कि लोकलसर्किल एक सामुदायिक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है जो शासन, सार्वजनिक और उपभोक्ता हित के मुद्दों पर सर्वे करता है.
इस सर्वे में दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद के निवासियों को शामिल किया गया था और उनसे प्रतिक्रिया मांगी गई थी. सर्वे में करीब 63 प्रतिशत पुरुषों ने हिस्सा लिया था.
80 प्रतिशत लोगों को हो रही समस्या
सर्वे में बताया गया है कि, "दिल्ली-एनसीआर (राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र) के पांच में से चार परिवारों में किसी ना किसी शख्स को प्रदूषण संबंधी बीमारियों का सामना करना पड़ रहा है.
बीमारी के नेचर पर सवाल का जवाब देते हुए, 80 प्रतिशत परिवारों ने कहा कि उनके सदस्य "प्रदूषण के कारण कई समस्याओं का सामना कर रहे हैं", जबकि 7 प्रतिशत लोगों ने प्रदूषण के कारण किसी भी समस्या से इनकार किया है.
दिवाली के बाद ज्यादा बिगड़ी स्थिति
दिवाली के पांच दिन बाद जब इसी तरह का सवाल पूछा गया था तो 70 फीसदी नागरिकों ने शिकायत की थी कि उनके परिवार में किसी ना किसी सदस्य को प्रदूषण से संबंधित बीमारी का सामना करना पड़ रहा है. पांच दिनों में यह संख्या 10 प्रतिशत बढ़ी है.
सर्वे में, 13 फीसदी लोगों को वायु प्रदूषण से अप्रभावित बताया गया क्योंकि वे इस समय दिल्ली-एनसीआर से बाहर रह रहे हैं.
बता दें कि दिल्ली-एनसीआर में रहने वाले कुछ लोग प्रदूषण के प्रभाव से बचने के लिए अस्थायी रूप से राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र से बाहर चले गए हैं, जबकि शेष लोगों में से अधिकांश इसकी कीमत चुका रहे हैं
अभी क्या है दिल्ली में प्रदूषण का हाल
दिल्ली-एनसीआर की हवा लगातार बिगड़ती जा रही है. इस जहरीले वातावरण में लोगों को सांस लेने में दिक्कतों का सामना करना पड़ा रहा है.
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक दिल्ली का एवरेज एयर क्वालिटी इंडेक्स 431 दर्ज किया गया है. वहीं गुरुग्राम में एयर क्वालिटी इंडेक्स 478 और नोएडा में 529 स्तर पर पहुंच गया है. चारों ओऱ प्रदूषण की चादर बिछी हुई है.