दिल्ली के भारत नगर इलाके में एक चार मंजिला इमारत गिर गई है. हादसे में 9 लोगों को मलबे से बाहर निकाला गया है. इसमें से 2 महिला और 4 बच्चों की मौत हो गई, जबकि 6 लोग घायल हो गए और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
जानकारी के मुताबिक जो इमारत 20 साल पुरानी थी. दिल्ली पुलिस में नॉर्थ-ईस्ट के डीसीपी ने बताया कि इमारत ढहने से घायल हुई 24 साल की सीमा का अस्पताल में इलाज के दौरान निधन हो गया. दिल्ली पुलिस ने मकान मालिक धर्मेंद्र के खिलाफ आईपीसी 304 के तहत केस दर्ज कर लिया है, हालांकि आरोपी फरार है. धर्मेंद्र के अलावा साझेदार सचिन और धर्मेंद्र के पिता पर भी केस दर्ज किया गया है.
रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान कई मुश्किलें भी आईं, लेकिन एनडीआरएफ, दिल्ली पुलिस और दमकल विभाग ने कई घंटों की मशक्कत के बाद मलबा में फंसे सभी लोगों को निकाल लिया.
विपक्ष ने किया हंगामा
बुधवार दोपहर जैसे ही नगर निगम सदन की कार्यवाही शुरू हुई. विपक्ष ने हादसे पर सत्ता पक्ष से सवाल पूछना शुरू कर दिया और मेयर का इस्तीफा मांगा जिसके बाद सदन में खूब हंगामा हुआ और सदन स्थगित कर दिया गया, लेकिन इसके बाद विपक्षी नेताओं ने निगम परिसर में घूम-घूमकर मेयर के खिलाफ नारेबाजी की और इस्तीफा मांगा.
उत्तरी दिल्ली नगर निगम के मेयर आदेश गुप्ता ने मृतकों के गलत आंकड़े जारी कर दिए जिसके बाद विपक्ष ने हंगामा शुरू कर दिया. इसके बाद आदेश गुप्ता ने कहा कि उनकी जानकारी के अनुसार 13 लोगों की मृत्यु हो चुकी है जबकि ये आंकड़े पूरी तरह से गलत साबित हुए.
उत्तरी दिल्ली नगर निगम के विपक्ष के नेता अनिल लाकड़ा ने कहा कि यह बेहद शर्म की बात है कि दिल्ली में कहीं भी कोई इमारत बनती है तो अब एमसीडी के लोग तुरंत ही रिश्वत लेने पहुंच जाते हैं, लेकिन जब कोई इमारत पुरानी और जर्जर हो गई है तो शिकायत के बावजूद उस पर कोई कार्रवाई नहीं की जाती है क्या लोगों की जान पैसों से कम है.
इमारत गिरने की सूचना पाकर राहत और बचाव दल मौके पर पहुंच गया और मलबा हटाने में जुट गया. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस और दमकल को इसकी सूचना दी. सूचना पाकर राहत-बचाव दल मौके पर पहुंच गया है.#UPDATE: 4 children and a woman died after a three-storey building collapsed near Sawan Park in Ashok Vihar Phase 3 today. Search and rescue operation underway. #Delhi pic.twitter.com/QiKLw46P71
— ANI (@ANI) September 26, 2018
बता दें कि दिल्ली एनसीआर में बिल्डिंग गिरने का यह पहला मामला नहीं है. बल्कि, इससे पहले भी कई इमारतें जमींदोज हो चुके हैं.
हाल ही में राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से सटे गाजियाबाद में लोनी इलाके के विजय विहार कॉलोनी में बारिश के कारण दो मंजिला इमारत गिर गई थी. इस हादसे में 1 महिला की मौत हुई थी. हादसे में 2 लोग भी घायल हुए थे.
खोड़ा में भी गिरी थी इमारत
गाजियबाद के खोड़ा इलाके में भी एक 5 मंजिला इमारत गिर गई थी. इससे पहले नोएडा के शाहबेरी में दो मंजिला इमारत गिर थी, जिसमें 9 लोगों की मौत हो गई थी. इसके कुछ दिन बाद ही गाजियाबाद के मसूरी थाना क्षेत्र के आकाश नगर कॉलोनी में भी 5 मंजिला इमारत गिर गई थी.
यही नहीं, इसके पहले नोएडा के शाहबेरी में इमारत गिरने से बड़ी दुर्घटना हुई थी, जिसमें 9 लोगों की मौत हो गई थी. इसके कुछ दिन बाद ही गाजियाबाद के मसूरी थाना क्षेत्र के आकाश नगर कॉलोनी में 5 मंजिला इमारत गिर गई थी.