दक्षिणी दिल्ली के चिराग दिल्ली गांव में महज 4 साल की लड़की के साथ रेप का मामला सामने आया है. आरोपी युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
सूत्रों के मुताबिक आरोपी उड़ीसा का रहने वाला है. पीड़ित बच्ची को फिलहाल एम्स में भर्ती काराया गया है. दरहसल इस बच्ची का परिवार नेपाल से आया था और चिराग दिल्ली गांव में किराए पर रहता था. बुधवार लगभग 11 बजे जब बच्ची मां उसे कमरे में सुलाकर आसपास कहीं चली गई तब पड़ोस में रहने वाला एक किराएदार ने बच्ची के साथ रेप किया. लोगों का कहना है कि जिस मकान में यह परिवार रहता था, वहां कई किराएदार रहते हैं, लेकिन किसी का वेरिफिकेशन नहीं कराया गया था. फिलहाल लड़की की हालत ठीक है और उसका इलाज चल रहा है.
पुलिस के आंकड़े कहते हैं कि 97 प्रशित दुष्कर्म आरोपी पीड़ित के परिचित थे और उसमें से 40 प्रतिशत प्रेमी या मित्र निकले. विशेष पुलिस आयुक्त धर्मेद्र कुमार ने बताया, 'दुष्कर्म के 463 मामलों में से 178 में पीड़ित के मित्र या प्रेमी द्वारा दुष्कर्म किए जाने की बात सामने आई, जबकि 115 मामलों में पड़ोसी संलिप्त रहे.'