देश की राजधानी दिल्ली में लोग एक बार फिर एक फ्रॉड कंपनी का शिकार हो गए हैं. बवाना में खोली गई यह फ्रॉड कंपनी अपने शोरूम में बाजार से आधी कीमत में घरेलू सामान देती थी. आसपास के गावों के लोगों ने अपनी जमापूंजी इस कंपनी में लगानी शुरू कर दी. कंपनी ने रुपये जमा करने पर एक तय तारीख को सामान देने की समय-सीमा तय की थी. जब करोड़ो रुपये कंपनी में जमा हो गये और ग्राहकों को सामान देने की तारीख आयी तो इससे पहले ही अचानक कंपनी के सभी मालिक व कंपनी गायब हो गई.
कंपनी व उसके मालिकों के अचानक गायब होने से हक्के-बक्के ग्राहकों ने पुलिस को शिकायत की. लोग पिछले काफी दिनों से एफआईआर दर्ज कराने के लिए पुलिस के चक्कर लगा रहे थे, लेकिन मामला दर्ज नहीं होने पर सोमवार शाम लोगों का गुस्सा भड़क उठा और उन्होंने कंपनी व पुलिस दोनों के खिलाफ प्रदर्शन किया. लोगों ने कंपनी के शोरूम में तोड़फोड़ की. जब पुलिस अधिकारियों ने मामला दर्ज करके जल्द से जल्द गिरफ्तारी का आश्वासन दिया तो उसके बाद लोगों का गुस्सा शांत हुआ.
बवाना में कंझावला रोड पर स्थित ‘दुर्गा होम नीड कंपनी’ का शोरूम आजकल कई दिनों से बंद था. लोगों ने सोमवार को शोरूम को खोलकर खूब तोड़फोड़ की, वहां से गुजर रही बसों पर भी पत्थरबाजी की गई. सैकड़ों लोग सड़कों पर जमा हो गए. जिन लोगों को अपने घर में लड़की की शादी करनी थी, वे लोग इस ठग कंपनी के ज्यादा शिकार हुए. इन लोगों को लडकी की शादी में काफी घरेलू सामान की जरूरत थी और यहां कंपनी में आधी छूट दिखी तो लोग लालच में आ गये और कुछ ही दिनों में कंपनी को आसपास के सैंकड़ों लोगों ने करोड़ो रुपये दे डाले. सभी को सामान देने की तारीख दी गई, पर सामान देने की तारीख से पहले कंपनी गायब हो गई.
एक पीड़ित उम्र सिंह ने बताया कि हमने किसी तरह रेहड़ी लगाकर पैसे इकट्ठे किए और अपनी लड़की की शादी के लिए सामान बुक कराया था, लेकिन कंपनी भाग गई. लोगों ने कंपनी के शोरूम में तोड़फोड़ तो की ही, साथ ही अपने को ठगा महसूस करके खूब रोए भी. अब इन लोगों के पास सिर्फ रोने के अलावा कोई रास्ता भी नही बचा. एक दूसरे पीड़ित ने बताया कि कंपनी ने 46 प्रतिशत छूट का झांसा देकर उन सबको ठगा.