अगर आप बैंक से किसी भी मनी ट्रांजैक्शन के लिए चेक का इस्तेमाल करते हैं तो यह खबर आपके लिए है, क्योंकि आपकी एक छोटी सी गलती आपको कंगाल बना सकती है और आपसे आपकी मेहनत की गाढ़ी कमाई छीन सकती है.
दिल्ली में 1 लाख 40 हजार रुपये की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है. हैरानी की बात यह है कि इस फ्रॉड में मैजिक पेन का इस्तेमाल किया गया है.
दरअसल, पेशे से अकाउंटेंट मनीष झा ने करीब 8 लाख रुपये के बिजनेस लोन के लिए अप्लाई किया. इसी सिलसिले में उसकी मुलाकात विकास कुमार नाम के एक शख्स से हुई. किसी काम के लिए विकास कुमार को मनीष ने चेक दिया. विकास ने चेक के कैश बॉक्स में 120 रुपये लिखे. इसके बाद चेक की बाकी की डीटेल भरने के लिए मनीष के हाथ में चेक थमा दी. यही पर मनीष ने बड़ी गलती कर दी.
विकास नाम के उस शख्स ने 120 रुपये के चेक को 1 लाख 40 हजार रुपये का चेक बनाया और मनीष के बैंक अकाउंट से पैसे निकलवा लिए. इसके लिए उसने 'मैजिक पेन' का इस्तेमाल किया था. चेक के कैश बॉक्स में तो विकास ने 120 रुपये ही लिखे थे. लेकिन बाद में जैसे ही उस चेक की स्याही सूखी, वह गायब हो गई. इसके बाद विकास ने चेक के कैश बॉक्स में अपनी मर्जी की रकम लिख दी.
चेक को गौर से देखने पर साफ दिख रहा है कि इस पर दो अलग-अलग पेन का इस्तेमाल किया गया है. बुराड़ी में मौजूद बैंक के ब्रांच में विकास ने चेक क्लीयर करवाया. इस पूरी वारदात में 16 मिनट लगे. पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही हैं, लेकिन मामला दर्ज नहीं किया गया है.