दिल्ली पुलिस ने 1 करोड़ रुपये की ठगी के मामले में 6 साल से फरार आरोपी तरुण कुमार को गिरफ्तार किया है. यह गिरफ्तारी लाहौरी गेट पुलिस स्टेशन में दर्ज धोखाधड़ी के एक मामले में की गई है. आरोपी को 20 फरवरी को हरियाणा के करनाल से गिरफ्तार किया गया.
पुलिस के मुताबिक, शिकायतकर्ता सुनील जुनेजा को मोहम्मद अशरफ नाम के शख्स ने 1 करोड़ रुपये एक निवेश योजना में लगाने के लिए राजी किया. इस योजना के तहत उसे 1.25 करोड़ रुपये वापस मिलने का झांसा दिया गया. जुनेजा ने 15 जनवरी 2019 को आरोपी तरुण कुमार और उसके साथी अजीत को नकद रुपये सौंप दिए. लेकिन, रुपये लेने के बाद आरोपी फरार हो गए.
1 करोड़ रुपये की ठगी के आरोप में युवक गिरफ्तार
पुलिस ने अशरफ को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था, लेकिन तरुण कुमार और अन्य आरोपी लगातार फरार थे. कई साल तक ठिकाने बदलते हुए तरुण कुमार बीमा क्षेत्र में काम कर रहा था और बार-बार नौकरी और लोकेशन बदलता था.
पहचान बदलकर पुलिस को दे रहा था धोखा
तकनीकी निगरानी के जरिए पुलिस ने उसकी लोकेशन ट्रेस कर 20 फरवरी को गिरफ्तार कर लिया. तरुण कुमार ने बीबीए (बैचलर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन) की डिग्री प्राप्त की है. ठगी के बाद उसने बीमा क्षेत्र में काम करना शुरू कर दिया और फरारी के दौरान अपनी पहचान छुपाने के लिए लगातार नौकरियां बदलता रहा. पुलिस अब अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है और मामले की आगे जांच जारी है.