जब आपको पैदल चलना हो तो मार्केटिंग करना इतना आसान नहीं होता. दक्षिणी दिल्ली इलाके में लाजपत नगर मार्केट खरीदारी के लिए लोगों की पसंदीदा जगह है. लेकिन पैदल मार्केटिंग करना काफी मुश्किल होता है. जिसको देखते हुए अब लाजपत नगर मार्केट एसोसिएशन ने बड़ा कदम उठाते हुए फ्री ई-रिक्शा की सुविधा शुरू की है.
लाजपत नगर मार्केट एसोसिएशन ने बुधवार से निशुल्क ई-रिक्शा की व्यवस्था की है. लाजपत नगर मार्केट जाने के तीन रास्ते हैं, जहां दस ई-रिक्शा लगाए गए हैं. जिससे महिलाओं के साथ बुजुर्गों को भी परेशानी नहीं होगी.
गौरतलब है कि लाजपत नगर मार्केट में छुट्टी के दिन और वींकेड पर जबरदस्त भीड़ होती है. जहां दिल्ली-एनसीआर से लोग खरीदारी के लिए पहुंचते हैं. फ्री ई-रिक्शा के शुरू होने से मार्केट आने वाले ग्राहक भी खुश हैं.
ई-रिक्शा का संचालन सुबह 11 बजे से रात आठ बजे तक है. मार्केट एसोसिएशन ने मार्केट आने वाले खरीदारों की सूचना के लिए अलग-अलग बोर्ड भी लगाए हैं, जिससे लोगों को इस सुविधा के बारे में जानकारी मिल सके और इसका लुत्फ उठा सकें.
इस नि:शुल्क ई-रिक्शा सेवा को लेकर ट्रेडर एसोसिएशन के महासचिव प्रमोद ने कहा कि शुरुआत में सिर्फ मार्केट आने वाले खरीदार इस सुविधा का लाभ उठाएंगे. इसके लिए ग्राहकों से ई-रिक्शा चालकों के व्यवहार और सुविधा का फीडबैक भी लिया जा रहा है. साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि आने वाले समय में नि:शुल्क ई-रिक्शा की संख्या को बढ़ाने का भी विचार चल रहा है.