scorecardresearch
 

डीटीसी का बहनों को तोहफ़ा, भाईदूज पर एसी बसों मे भी मुफ़्त सफर

भाई बहन के प्यार के त्योंहार भाई दूज पर बहनों के लिए मंगलवार को डीटीसी ने भी अपनी एसी और नॉन एसी बसों मे सफ़र मुफ़्त कर दिया. पिछले सालों तक भाई दूज पर डीटीसी नॉन एसी बसों मे ही मुफ़्त सफ़र का तोहफ़ा देता था। लेकिन इस बार ये दोनों तरह की बसों मे सफ़र करने वाली बहनों के लिए था.

Advertisement
X
डीटीसी ने किया ऐलान
डीटीसी ने किया ऐलान

Advertisement

भाई बहन के प्यार के त्योंहार भाई दूज पर बहनों के लिए मंगलवार को डीटीसी ने भी अपनी एसी और नॉन एसी बसों मे सफ़र मुफ़्त कर दिया. पिछले सालों तक भाई दूज पर डीटीसी नॉन एसी बसों मे ही मुफ़्त सफ़र का तोहफ़ा देता था। लेकिन इस बार ये दोनों तरह की बसों मे सफ़र करने वाली बहनों के लिए था.

डीटीसी के इस तोहफ़े से महिलाये काफी खुश दिखी क्योंकि भाई दूज पर भाई से मिले गिफ़्ट के बाद डीटीसी की फ्री राइड किसी सरप्राइज गिफ़्ट से कम नहीं थी. कुछ महिलाओ को मीडिया से माध्यम से इसकी जानकारी पहले से ही थी और कुछ को बस मे चड़ने के बाद इस सरप्राइज गिफ्ट का पता चला.

भाई दूज की छुट्टी होने से भी आज डीटीसी की ज्यादातर बसों मे अक्सर दिखने वाली भीड़ नज़र नहीं आई।और फ्री राइड के साथ साथ बहनों के लिए डीटीसी बस से सफ़र आरामदेह और सुखद रहा. लेकिन डीटीसी अगर हर रोज ये आरामदेह और सुखद सफ़र जिसमे हर यात्री को बैठने के लिए सीट मिल सके, दे सके तो डीटीसी से हर रोज सफ़र करने वाले यात्रियों की संतुस्ठी भी बढ़ेगी और डीटीसी की साख भी.

Advertisement
Advertisement