दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को कहा कि जल्द ही DTC की बसों में यात्रियों को फ्री वाईफाई की सुविधा दी जाएगी. सीएम तालकटोरा स्टेडियम में दिल्ली परिवहन निगम के कर्मचारियों के बीच एक अवॉर्ड समारोह में पहुंचे थे.
मुख्यमंत्री ने कहा, 'दिल्ली सरकार जल्द ही डीटीसी बसों में यात्रियों को मुफ्त वाईफाई की सुविधा उपलब्ध करवाएगी. हम इस सिलसिले में कई बड़ी कंपनियों से बातचीत कर रहे हैं.' कार्यक्रम में परिवहन मंत्री गोपाल राय और डीटीसी के मैनेजिंग डयरेक्टर सीआर गर्ग भी मौजूद थे.
गौरतलब है कि इससे पहले शुक्रवार को कई बड़ी टेलीकॉम कंपनियों के साथ ही गूगल, फेसबुक और एरिक्सन जैसी कंपनियों ने केजरीवाल सरकार से बातचीत की है. सभी कंपनियां पूरे शहर में फ्री वाईफाई की सरकार की महत्वाकांक्षी योजना में दिलचस्पी दिखा रही हैं.
कॉन्ट्रैक्ट पर काम कर रहे ड्राइवरों का भत्ता बढ़ा
अरविंद केजरीवाल ने इसके साथ ही कॉन्ट्रैक्ट पर काम कर रहे डीटीसी बस ड्राइवरों को मिलने वाले भत्ते में भी बढ़ोतरी की घोषणा की. उन्होंने कहा, 'जो डीटीसी बस ड्राइवर महीने में 2250 किलोमीटर तक गाड़ी चलाते हैं, उन्हें मिलने वाला भत्ता 4 रुपये प्रति किलोमीटर से बढ़ाकर 5 रुपये प्रति किमी किया जाएगा. जबकि 2250 किमी से अधिक गाड़ी चलाने वाले ड्राइवरों को 5 रुपये की जगह 6 रुपये प्रति किमी की दर से भुगतान किया जाएगा.'
-इनपुट IANS से