उत्तर-पश्चिम दिल्ली के स्वरूप नगर इलाके में शराब खरीदने के लिए पैसे न देने पर दोस्त की हत्या करने वाले आरोपी को पुलिस ने 15 साल बाद गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने मामले में दो आरोपी को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था. पुलिस का कहना है कि आरोपी से पूछताछ की जा रही है और आगे की जांच जारी है.
दिल्ली पुलिस ने मंगलवार को बताया कि शराब खरीदने के लिए पैसे न देने पर अपने दोस्त की हत्या करने के 15 साल बाद पुलिस ने पश्चिम बंगाल के 39 वर्षीय एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. आरोपी की पहचान पश्चिम बंगाल के हडलिया पोर्ट निवासी अहमद अली के रूप में हुई है. वह मजदूर के तौर पर काम करता था. पुलिस ने बताया कि अदालत ने उसे भगोड़ा घोषित किया था.
ये भी पढ़ें- Delhi: नादिर शाह हत्याकांड में 2 मुख्य आरोपी समेत 4 गिरफ्तार, मर्डर में इस गैंग का आया नाम
मामले में SP ने कही ये बात
पुलिस उपायुक्त (अपराध) सतीश कुमार ने बताया कि अली अपने दोस्त मोहम्मद जुबेर की हत्या में कथित तौर पर शामिल था. घटना 26 फरवरी 2009 को उत्तर-पश्चिम दिल्ली के स्वरूप नगर इलाके में हुई थी. डीसीपी ने बताया कि अली ने 26 फरवरी 2009 को उत्तर-पश्चिम दिल्ली के स्वरूप नगर इलाके में शराब खरीदने के लिए जुबेर से पैसे मांगे थे.
दो आरोपियों को पहले ही कर लिया गया था गिरफ्तार
डीसीपी ने बताया कि शराब खरीदने के लिए पैसे न देने पर अहमद अली, सफीजुल और मेहताब ने जुबेर की हत्या कर दी थी. दो अन्य आरोपियों सफीजुल और मेहताब को पहले ही गिरफ्तार कर लिया गया था, लेकिन अली फरार था. जांच के दौरान पुलिस ने उसे पश्चिम बंगाल में पाया, जहां वह अपने परिवार के साथ रह रहा था. टीम ने जाल बिछाया और पिछले सप्ताह उसे गिरफ्तार कर लिया. पुलिस उससे पूछताछ कर रही है और आगे की जांच जारी है.