दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की ओर से ऑड इवन फॉर्मूले पर जारी किया गया टीवी विज्ञापन इन दिनों सोशल मीडिया पर चर्चा का केंद्र बना हुआ है. यूजर्स ने केजरीवाल के फोन कॉल वाले वीडियो पर कई तरह के फनी वीडियो बनाए हैं. इनमें केजरीवाल की ओर से कहीं परेश रावल के फिल्मी किरदार 'बाबू भइया' को फोन किया जा रहा है तो कहीं जॉनी लीवर के पास सीएम का कॉल जाता है.
When AK accidentally phoned at Babu Bhaiyas House! 😬 pic.twitter.com/VAuFsjaw2g
— Gupt Roguey (@DaMadHooker) January 8, 2016
मजेदार बात ये है कि लोग केजरीवाल के विज्ञापन को लेकर न सिर्फ सोशल मीडिया पर जोक पोस्ट कर रहे हैं, बल्कि वीडियो को एडिट कर इसे चर्चित हस्तियों के पुराने वीडियो से जोड़कर भी खूब हंसी उड़ा रहे हैं.
When people i Delhi get a call from Arvind Kejriwal
viaWA
#OddEvenSuccess
@aajtak @ndtv @TimesNow @abpnewstv pic.twitter.com/M7hUKcZVjx
— #GauravPradhan (@DrGPradhan) January 7, 2016
केजरीवाल के विज्ञापन को सिंगर एडेले के एक गाने से भी जोड़ा गया है, जिसमें विज्ञापन की कुछ लाइने सुनाने के बाद अडेले का वीडियो जोड़ दिया गया है. इसके बाद इसमें वह गुस्से से फोन काट देती हैं.
“@ColdCigar: When
Arvind Kejriwal rings Adele. #Hello pic.twitter.com/aft0eghsBr”ArvindJi,odd-even par ab bolne Ki zaroorat nahin!
— #MyCMKejriwal (@Apolitical_AAP) January 7, 2016
विज्ञापन में दिल्ली के मुख्यमंत्री जब यह कहते हैं, 'बस मिनट की बात करनी है फोन मत काटिएगा' इसके ठीक बाद एक वीडियो में बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन के एक फिल्मी सीन को भी जोड़ दिया गया है. दिल्ली की सड़कों और प्रदूषण के स्तर पर ऑड इवन के कारण जो भी असर पड़े, लेकिन इतना तो तय है कि सोशल मीडिया पर यूजर्स इसके बहाने हंसी-ठिठोली कर अपना खून जरूर बढ़ा रहे हैं.
#MustWatch: Funny Takes on Kejriwal's latest ad
2/2: What happens when @ArvindKejriwal calls Big B for Odd Even :)
https://t.co/RK11Vj5ijX
— Modi Bharosa (@ModiBharosa) January 8, 2016