scorecardresearch
 

दिल्ली की गफ्फार मार्केट में लगी भीषण आग, फायर ब्रिगेड की 45 गाड़ियां मौके पर

करोलबाग के गफ्फार मार्केट इलाके में भीषण आग लग गई. आग मार्केट की तीन लेन तक फैल चुकी है. सूचना पाकर फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंच गई है. आग पर काबू पाने के लिए 45 गाड़ियां मौके पर पहुंच गई हैं.

Advertisement
X
उठतीं आग की लपटें
उठतीं आग की लपटें
स्टोरी हाइलाइट्स
  • सुबह 4 बजे की है आग लगने की घटना
  • फायर ब्रिगेड ने मौके पर भेजीं 39 गाड़ियां

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आसमान से आग बरस रही है. भीषण गर्मी के बीच आगलगी की घटनाएं भी आए दिन हो रही हैं. अब करोलबाग के गफ्फार मार्केट इलाके में भीषण आग लगने की खबर है. सूचना पाकर फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंच गई है. आग पर काबू पाने के लिए 39 गाड़ियां मौके पर पहुंच गई हैं.

Advertisement

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक डिप्टी चीफ फायर ऑफिसर सुनील चौधरी ने कहा है कि सुबह से ही आग बुझाने की कोशिशें चल रही हैं. उन्होंने कहा कि आग तीन लेन तक फैल गई है. डिप्टी चीफ फायर ऑफिसर के मुताबिक फायर ब्रिगेड की 45 गाड़ियां मौके पर हैं. उन्होंने कहा कि अभी जान माल के नुकसान की हमें जानकारी नहीं हैं.

डिप्टी चीफ फायर ऑफिसर ने कहा है कि आग पर काबू पाए जाने के बाद कूलिंग ऑपरेशन चलाया जाएगा और इसके बाद सर्च ऑपरेशन. जानकारी के मुताबिक गफ्फार मार्केट में आग लगने की ये घटना सुबह-सुबह करीब 4 बजे की है. बताया जाता है कि सुबह 4 बजकर 16 मिनट पर फायर ब्रिगेड को फोन कॉल के जरिये गफ्फार मार्केट में आग लगने की सूचना मिली. सूचना पाकर फायर ब्रिगेड ने तत्काल 39 गाड़ियां मौके पर भेजी थीं.

Advertisement
बिल्डिंग से उठती आग की लपटें
बिल्डिंग से उठती आग की लपटें

फायर ब्रिगेड के मुताबिक जहां आग लगी है, वहां एक भी नागरिक नहीं फंसा है. आग गफ्फार मार्केट इलाके के शू मार्केट के करीब लगी है. आग लगने के कारणों के संबंध में कोई जानकारी नहीं मिल सकी है. बताया जाता है कि सुबह चार बजे के करीब गफ्फार मार्केट के पास शू मार्केट की एक बिल्डिंग से धुआं उठता नजर आया.

आग बुझाने की कोशिश में जुटे फायर ब्रिगेड के कर्मचारी
आग बुझाने की कोशिश में जुटे फायर ब्रिगेड के कर्मचारी

देखते ही देखते कुछ मिनटों में ही आग ने विकराल रूप ले लिया. बिल्डिंग से आग की लपटें उठने लगीं. लोगों ने इसकी जानकारी तत्काल फायर ब्रिगेड को दी और आग पर काबू पाने के लिए अपने स्तर से भी प्रयास शुरू कर दिए. मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम आग पर काबू पाने की कोशिशों में जुटी है.

 

Advertisement
Advertisement