आम आदमी पार्टी (AAP) की रैली में किसान गजेंद्र सिंह की आत्महत्या का केस अब उलझता जा रहा है. बताया जा रहा है कि क्राइम ब्रांच उसके कथित सुसाइड नोट की हैंडराइटिंग की जांच भी करेगी.
गौरतलब है कि गजेंद्र के परिवार के कुछ लोगों ने यह दावा किया था कि सुसाइड नोट की हैंडराइटिंग गजेंद्र की नहीं थी. उधर दिल्ली पुलिस के कमिश्नर बीएस बस्सी ने कहा है कि शुरुआती जांच में ऐसा लग रहा है कि गजेंद्र की मौत लटकने की वजह से ही हुई. हालांकि पुलिस अभी कुछ भी तय करने से पहले पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने का इंतजार कर रही है.
5 बिंदुओं पर शुरू होगी जांच
बीएस बस्सी ने कहा, 'हम जांच को मामले की तह तक ले जाएंगे और कोई भी एंगल तफ्तीश के बिना नहीं छोड़ेंगे.' पुलिस ने वहां मौजूद 31 न्यूज चैनलों से घटना की रॉ फुटेज मांगी है.
क्राइम ब्रांच के सूत्रों के मुताबिक, गजेंद्र राजस्थान का सर्कल नंबर इस्तेमाल कर रहा था. इसलिए उसकी कॉल डिटेल्स खंगालने में थोड़ा वक्त लगेगा. पुलिस रैली से 15 दिन पहले की उसकी कॉल डिटेल्स खंगालेगी.
पुलिस कॉल डिटेल्स के जरिये यह पता करने की कोशिश करेगी कि क्या गजेंद्र दिल्ली में किसी के संपर्क में था और क्या रैली के आयोजक AAP नेताओं या कार्यकर्ताओं से उसकी बात हुई थी? पुलिस यह भी पता करेगी कि वह दिल्ली में कहां रुका था और कितने बजे रैली में पहुंचा था.
सिसोदिया ने बुलाया था गजेंद्र को?
मामले में आम आदमी पार्टी विपक्षियों और गजेंद्र के परिवार के निशाने पर है . गजेंद्र के भाई विजेंद्र ने दावा किया है कि गजेंद्र को दिल्ली के डिप्टी मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने रैली में बुलाया था. उन्होंने कहा, 'मैं खुद केजरीवाल को दोषी मानता हूं इस मामले में.'
Mai khud, Kejriwal ji ko doshi manta hun iss maamle mai: Vijendra Singh (Gajendra Singh's brother) pic.twitter.com/cOEoXJRCw2
— ANI (@ANI_news) April 23, 2015
Q: Kal ka bulaava Manish Sisodia ji ki taraf se tha?
Vijendra Singh (Gajendra Singh's brother): Mujhe toh unhone (Gajendra) yehi bataya tha.
— ANI (@ANI_news) April 23, 2015
What an ironic logic that @msisodia called Gajendraji 4m Rajasthan 2 commit suicide in Delhi. shameless arguments by BJP-CONG exposes them.
— Adv. Somnath Bharti (@attorneybharti) April 23, 2015
वहीं उसके अपने भी आलोचना का मौका नहीं छोड़ रहे. AAP के बागी गुट के नेता और सांसद धर्मवीर गांधी ने सुसाइड के बाद भी रैली जारी रखने पर केजरीवाल को आड़े हाथों लिया है. उन्होंने कहा कि किसान की खुदकुशी के साथ ही रैली खत्म हो जानी चाहिए थी.
There was no point of continuing the rally: Dharamvir Gandhi on Gajendra Singh suicide
— ANI (@ANI_news) April 23, 2015
उधर दिल्ली पुलिस के डीसीपी ने डीएम को लिखकर कहा है कि मामले पर कार्रवाई करने का उन्हें कोई अधिकार नहीं है. हालांकि AAP नेता कुमार विश्वास ने केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह पर संसद में झूठ बोलने का आरोप लगाया और एक बार फिर दिल्ली पुलिस अधिकारियों पर दोष मढ़ा.
"The Home Minister spoke a lie in the House by saying that the Delhi police was not allowed to do its work" pic.twitter.com/ZQbm01qJwb
— ANI (@ANI_news) April 23, 2015
उन्होंने कहा, 'गृह मंत्री ने संसद में दिल्ली पुलिस से अलग बयान दिया. गृह मंत्री ने झूठ बोला कि दिल्ली पुलिस को उसका काम नहीं करने दिया गया. उधर कल ज्वॉइंट सीपी मुकेश कुमार मीणा कि किसान को पेड़ से नीचे उतारने की जिम्मेदारी उनकी नहीं थी.'
Mukesh Kumar Meena yesterday said that it wasnt the police's job to get the farmer down from the tree: Kumar Vishwas (AAP)
— ANI (@ANI_news) April 23, 2015
You channels have the footage, you can show the truth what happened, did we stop the police from doing their work?: Kumar Vishwas (AAP)
— ANI (@ANI_news) April 23, 2015