scorecardresearch
 

गजेंद्र सुसाइड केस: कॉल डिटेल समेत 5 बिंदुओं पर AAP नेताओं से हो सकती है पूछताछ

आम आदमी पार्टी (AAP) की रैली में किसान गजेंद्र सिंह की आत्महत्या का केस अब उलझता जा रहा है. बताया जा रहा है कि क्राइम ब्रांच उसके कथित सुसाइड नोट की हैंडराइटिंग की जांच भी करेगी.

Advertisement
X
Gajendra singh
Gajendra singh

आम आदमी पार्टी (AAP) की रैली में किसान गजेंद्र सिंह की आत्महत्या का केस अब उलझता जा रहा है. बताया जा रहा है कि क्राइम ब्रांच उसके कथित सुसाइड नोट की हैंडराइटिंग की जांच भी करेगी.

Advertisement

गौरतलब है कि गजेंद्र के परिवार के कुछ लोगों ने यह दावा किया था कि सुसाइड नोट की हैंडराइटिंग गजेंद्र की नहीं थी. उधर दिल्ली पुलिस के कमिश्नर बीएस बस्सी ने कहा है कि शुरुआती जांच में ऐसा लग रहा है कि गजेंद्र की मौत लटकने की वजह से ही हुई. हालांकि पुलिस अभी कुछ भी तय करने से पहले पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने का इंतजार कर रही है.

5 बिंदुओं पर शुरू होगी जांच
बीएस बस्सी ने कहा, 'हम जांच को मामले की तह तक ले जाएंगे और कोई भी एंगल तफ्तीश के बिना नहीं छोड़ेंगे.' पुलिस ने वहां मौजूद 31 न्यूज चैनलों से घटना की रॉ फुटेज मांगी है. क्राइम ब्रांच के सूत्रों के मुताबिक, गजेंद्र राजस्थान का सर्कल नंबर इस्तेमाल कर रहा था. इसलिए उसकी कॉल डिटेल्स खंगालने में थोड़ा वक्त लगेगा. पुलिस रैली से 15 दिन पहले की उसकी कॉल डिटेल्स खंगालेगी.

Advertisement

पुलिस कॉल डिटेल्स के जरिये यह पता करने की कोशिश करेगी कि क्या गजेंद्र दिल्ली में किसी के संपर्क में था और क्या रैली के आयोजक AAP नेताओं या कार्यकर्ताओं से उसकी बात हुई थी? पुलिस यह भी पता करेगी कि वह दिल्ली में कहां रुका था और कितने बजे रैली में पहुंचा था.

सिसोदिया ने बुलाया था गजेंद्र को?
मामले में आम आदमी पार्टी विपक्षियों और गजेंद्र के परिवार के निशाने पर है . गजेंद्र के भाई विजेंद्र ने दावा किया है कि गजेंद्र को दिल्ली के डिप्टी मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने रैली में बुलाया था. उन्होंने कहा, 'मैं खुद केजरीवाल को दोषी मानता हूं इस मामले में.'

वहीं उसके अपने भी आलोचना का मौका नहीं छोड़ रहे. AAP के बागी गुट के नेता और सांसद धर्मवीर गांधी ने सुसाइड के बाद भी रैली जारी रखने पर केजरीवाल को आड़े हाथों लिया है. उन्होंने कहा कि किसान की खुदकुशी के साथ ही रैली खत्म हो जानी चाहिए थी. उधर दिल्ली पुलिस के डीसीपी ने डीएम को लिखकर कहा है कि मामले पर कार्रवाई करने का उन्हें कोई अधिकार नहीं है. हालांकि AAP नेता कुमार विश्वास ने केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह पर संसद में झूठ बोलने का आरोप लगाया और एक बार फिर दिल्ली पुलिस अधिकारियों पर दोष मढ़ा. उन्होंने कहा, 'गृह मंत्री ने संसद में दिल्ली पुलिस से अलग बयान दिया. गृह मंत्री ने झूठ बोला कि दिल्ली पुलिस को उसका काम नहीं करने दिया गया. उधर कल ज्वॉइंट सीपी मुकेश कुमार मीणा कि किसान को पेड़ से नीचे उतारने की जिम्मेदारी उनकी नहीं थी.'

Advertisement
Advertisement