scorecardresearch
 

गांधी परिवार की SPG कवर हटाये जाने पर दिल्ली कांग्रेस का हल्ला बोल

विरोध प्रदर्शन करने पहुंचे दिल्ली प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष सुभाष चोपड़ा ने मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि यह केंद्र सरकार की गांधी परिवार के खिलाफ सोची-समझी साजिश है.

Advertisement
X
कांग्रेस कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन
कांग्रेस कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन

Advertisement

  • कांग्रेस ने किया केंद्र सरकार के खिलाफ सड़कों पर विरोध प्रदर्शन
  • गांधी परिवार के खिलाफ सोची-समझी साजिश- सुभाष चोपड़ा

गांधी परिवार की एसपीजी सुरक्षा हटाये जाने के विरोध में कांग्रेस लगातार केंद्र सरकार के खिलाफ सड़कों पर विरोध प्रदर्शन कर रही है. शुक्रवार को दिल्ली के जंतरमंतर पर दिल्ली प्रदेश कांग्रेस की ओर से केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया.

सुभाष चोपड़ा ने मोदी सरकार पर बोला हमला

विरोध प्रदर्शन करने पहुंचे दिल्ली प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष सुभाष चोपड़ा ने मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा, 'केंद्र सरकार की गांधी परिवार के खिलाफ सोची-समझी साजिश है. गांधी परिवार ने देश की दो पूर्व प्रधानमंत्रियों को खोया है. ऐसे में गांधी परिवार की एसपीजी सुरक्षा हटाया जाना उनकी सुरक्षा से एक बड़ा खिलवाड़ है.'

विरोध प्रदर्शन करने वाले दिल्ली कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष जेपी अग्रवाल ने कहा, 'गांधी परिवार ने देश के लिए कुर्बानी दी है और गांधी परिवार की जिस तरीके से एसपीजी सुरक्षा हटाई गई है. उससे लगता है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह की राजनीतिक तानाशाही पर राजनीतिक हितों के लिए गांधी परिवार की एसपीजी कवर हटाया गया है.' साथ ही उनका कहना है कि जब तक उनकी सुरक्षा वापस नहीं दी जाती तब तक कांग्रेस इसी तरीके से सड़कों पर विरोध प्रदर्शन करेगी.

Advertisement

सड़कों पर उतरे कांग्रेस नेता

इससे पहले भी मंगलवार को यूथ कांग्रेस की तरफ से गांधी परिवार की एसपीजी कवर हटाए जाने के विरोध में सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर चुकी है. दरअसल बता दें कि पिछले दिनों केंद्रीय गृह मंत्रालय ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, प्रियंका गांधी वाड्रा और राहुल गांधी को मिली एसपीजी सुरक्षा को वापस ले लिया था. जिसको लेकर प्रदर्शन में  भी भारी भीड़ नजर आई. दिल्ली कांग्रेस के तमाम नेता एक साथ इस मामले के खिलाफ सड़कों पर नजर आए.

Advertisement
Advertisement