दिल्ली के गांधी नगर इलाके में गुरुद्वारे की छत गिर जाने से सेवादार का परिवार उसकी चपेट में आ गया. उसकी पत्नी समेत 2 बच्चे घायल हैं. एक बच्चे की हालात गंभीर बनी हुई है.
जानकारी के अनुसार गुरुद्वारे के पीछे वृद्धाश्रम बनाया जा रहा है जिसके लिए जन कल्याण विभाग (PWD) ने बिना किसी सेफ्टी इंतजाम के करीब सात फुट गहरी दीवार का गड्ढा खोदा था. इस खुदाई को ही हादसे का कारण माना जा रहा है.
गीता कॉलोनी कम्युनिटी सेंटर के करीब 10 ब्लॉक का ये गुरुद्वारा नानकदरबार करीब 1960 का बना हुआ बताया गया है. ये घटना रात के करीब 2 बजे घटी, छत की दीवार के मलबे में सेवादार राजिंदर की पत्नी समेत 2 बच्चे उनकी चपेट में आ गए. मौके पर दमकल की 4 गाड़ियों के अलावा एनडीआरएफ और एम्बुलेंस भी पहुंची.