एशिया का सबसे बड़ा कपड़ो का मार्किट माने जाने वाला गांधी नगर मार्किट नोटबंदी से परेशान है. छोटी-छोटी गलियों में बसा ये बाजार आजकल सुनसान दिखाई पड़ता है. गांधीनगर व्यापार एसोसिएशन के अध्यक्ष के.के. बल्ली ने कहा कि हर साल की तुलना में इस बार ठंड में 50 प्रतिशत कम कारोबार हुआ है.
उन्होंने कहा कि लोगों के पास पैसा नहीं है और दूसरा कारण यह है कि कई व्यापारी ऑनलाइन ट्रांजेक्शन नहीं करते है. यहां के व्यापारी पंचम ने कहा कि इस बार धंधा काफी मंदा है लेकिन इंतजार के अलावा कर भी क्या कर सकते है.
गौरतलब है कि नोटबंदी के बाद से ही देश भर में व्यापार पर काफी असर पड़ा है.