scorecardresearch
 

'गुड़‍िया' को एम्‍स से छुट्टी, काउंसलिंग के लिए शेल्‍टर होम भेजा गया

गांधीनगर गैंगरेप केस का शिकार बच्ची एम्स से डिस्चार्ज हो गयी है. बच्ची को अस्‍पताल से वाईडब्ल्यूसीए के शेल्‍टर होम ले जाया गया है. 'गुड़‍िया' को काउंसलिंग के लिए कुछ समय तक यहां रखा जाएगा.

Advertisement
X
गांधीनगर गैंगरेप केस
गांधीनगर गैंगरेप केस

गांधीनगर गैंगरेप केस का शिकार बच्ची एम्स से डिस्चार्ज हो गयी है. बच्ची को अस्‍पताल से वाईडब्ल्यूसीए के शेल्‍टर होम ले जाया गया है. 'गुड़‍िया' को काउंसलिंग के लिए कुछ समय तक यहां रखा जाएगा.

Advertisement

गांधीनगर गैंगरेप केस की पीड़‍िता को शुक्रवार को कड़ी सुरक्षा के बीच अशोका रोड स्थित वाईडब्ल्यूसीए के शेल्‍टर होम ले जाया गया. वाईडब्ल्यूसीए का कहना है कि इस तरह के मामलों के लिए शेल्‍टर होम है. पुलिस के सुझाव पर ऐसे केस के पीड़‍ितों को यहां रखा जाता है. अगर बहुत ही छोटी उम्र का कोई होता है तो उसके साथ अभिभावक रहते हैं, अन्‍यथा मरीज को अकेले ही रहना होता है.

'गु‍ड़‍िया' को भी काउंसलिंग के लिए कुछ वक्‍त तक इसी शेल्‍टर होम में अकेले रहना होगा. उसके साथ अभिभावकों को रहने की अनुमति नहीं मिली है.

गौरतलब है कि 15 अप्रैल की शाम को यह बच्ची गांधीनगर में अपने घर के नीचे खेलने के दौरान गायब हो गयी. बाद में वो उसी बिल्डिंग में एक बंद घर में लहूलुहान हालत में मिली. उसका गैंगरेप कर बेरहमी से कत्ल करने की कोशिश की गयी थी. इस मामले के दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया था.

Live TV

Advertisement
Advertisement