scorecardresearch
 

न्यूयॉर्क में मंदिर के बाहर गांधी मूर्ति का अनावरण, 2022 में दो बार तोड़ दी थी प्रतिमा

न्यूयॉर्क स्थित रिचमंड हिल में 111वीं स्ट्रीट पर हिंदू मंदिर के सामने नई महात्मा गांधी की प्रतिमा का अनावरण कर दिया है. यहां स्थापित गांधी की प्रतिमा को दो बार 3 और 16 अगस्त, 2022 को तोड़ दिया गया था. इस मूर्ति का अनावरण कर हमारे शहर में नफरत के लिए कोई जगह नहीं है

Advertisement
X
न्यूयॉर्क में मंदिर के बाहर गांधी मूर्ति का अनावरण. (फाइल फोटो)
न्यूयॉर्क में मंदिर के बाहर गांधी मूर्ति का अनावरण. (फाइल फोटो)

न्यूयॉर्क शहर के मेयर एरिक एडम्स और न्यूयॉर्क स्टेट असेंबली सदस्य जेनिफर राजकुमार ने क्वींस में एक नई महात्मा गांधी प्रतिमा का अनावरण कर दिया है. रिचमंड हिल में 111वीं स्ट्रीट पर हिंदू मंदिर के सामने स्थापित इस गांधी प्रतिमा को 3 और 16 अगस्त, 2022 को तोड़ दिया गया था.

इस मूर्ति का अनावरण करते हुए सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर लिखा, पिछले साल साउथ रिचमंड हिल में स्थापित गांधी की मूर्ति को तोड़ दिया गया था, लेकिन हमारी एकजुटता और पुननिर्माण का भावनाएं थीं. हमारे शहर में नफरत के लिए कोई जगह नहीं है और आज इस बात को कहने के लिए पूरा समुदाय खड़ा हुआ है.

पिछले हफ्ते साउथ रिचमंड हिल में मंदिर के बाहर गांधी की नई प्रतिमा के अनावरण के बाद एडम्स ने कहा कि हम न्याय के उन मूल्यों को अपनाते हैं, जिसके लिए गांधी जी ने अपना पूरा जीवन त्याग दिया. इस कार्यक्रम में भारतीय-अमेरिकी समुदाय के लोग शामिल थे.

न्यूयॉर्क स्टेट असेंबली सदस्य जेनिफर राजकुमार के ऑफिस ने जानकारी देते हुए बताया कि राजकुमार, एडम्स और समुदाय के अन्य नेताओं ने नई महात्मा गांधी की प्रतिमा का अनावरण कर दिया है. नई प्रतिमा का अनावरण यह संदेश देता है कि नफरत पर प्यार की हमेशा जीत होगी.

Live TV

Advertisement
Advertisement