scorecardresearch
 

गणेश चतुर्थी: यमुना में नहीं कर सकेंगे मूर्ति विसर्जन, 50 हजार तक होगा जुर्माना, गाइडलाइंस जारी

Ganesh Chaturthi Guidelines: गणेश चतुर्थी का त्योहार हर साल धूमधाम से मनाया जाता है. इस दिन लोग घर में गणपति बप्पा की मूर्ति की स्थापना करते हैं और पूरे 10 दिन उनकी पूजा-अराधना करते हैं. 10वें दिन मूर्ति का विसर्जन किया जाता है. मूर्ति विसर्जन को देखते हुए दिल्ली प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड ने कुछ गाइडलाइंस जारी की हैं.

Advertisement
X
Ganesh idol immersion (Representational Image)
Ganesh idol immersion (Representational Image)

Delhi Guidelines for Ganesh Chaturthi: आज से गणेश चतुर्थी का पर्व शुरू है. इस दिन लोग घर में गणपति बप्पा की मूर्ति की स्थापना करते हैं और पूरे 10 दिन उनकी पूजा-अराधना करते हैं. 10वें दिन अनंत चतुर्दशी पर गणेश जी का विसर्जन किया जाता है. बप्पा के विसर्जन को ध्यान में रखते हुए दिल्ली प्रदूषण कंट्रोल कमेटी ने गाइडलाइन जारी की हैं. 

Advertisement

दिल्ली प्रदूषण कंट्रोल कमेटी यानी डीपीसीसी ने गणेश और दुर्गा मूर्तियों के विसर्जन को लेकर जो गाइडलाइन जारी की हैं उसके मुताबिक, यमुना में विसर्जन नहीं किया जा सकेगा. ऐसा करने पर 50 हजार रुपये तक का जुर्माना देना पड़ सकता है.

डीपीसीसी की ओर से कहा गया कि अलग-अलग जिलों में कृत्रिम पौंड बनाए जाएंगे, जहां पर मूर्तियों का विसर्जन हो सकेगा. वहीं, सिर्फ नेचुरल मिट्टी से बनी हुई मूर्तियां के इस्तेमाल की इजाजत होगी, पीओपी से बनी मूर्तियों के इस्तेमाल की इजाजत नहीं होगी. इसके अलावा अगर कोई व्यक्ति नियमों की अवहेलना करता पाया गया तो उसे  6 महीने की जेल हो सकती है साथ में जुर्माना भी देना पड़ सकता है.

डीपीसीसी ने दिल्ली पुलिस को शहर में प्लास्टर ऑफ पेरिस (पीओपी) की मूर्तियां ले जाने वाले वाहनों के प्रवेश पर रोक लगाने का भी निर्देश दिया है. नगर निकायों से कहा गया है कि वे सभी अंचल कार्यालयों को अवैध मूर्ति निर्माण के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश जारी करें. 

Advertisement

यमुना में मूर्ति विसर्जन पर प्रतिबंध को लेकर डीपीसीसी ने कहा कि मूर्ति विसर्जन गंभीर समस्या पैदा करता है क्योंकि उन्हें बनाने में इस्तेमाल होने वाले जहरीले रसायन पानी में मिल जाते हैं.

बता दे कि राष्ट्रीय हरित अधिकरण (NGT) ने 2015 में यमुना में मूर्ति विसर्जन पर प्रतिबंध लगा दिया था, लेकिन दिल्ली सरकार ने 2019 में इस संबंध में निर्देश जारी किए थे. इस साल 31 अगस्त को गणेश चतुर्थी मनाई जाएगी और 9 सितंबर को मूर्ति विसर्जन होगा. 

 

Advertisement
Advertisement