दिल्ली में सेक्सटॉर्शन गैंग का बड़ा खुलासा हुआ है. इस गैंग की खूबसूरत लड़कियां लोगों को हनी ट्रैप में फंसाकर उनका अश्लील वीडियो बना लेती थी और फिर गिरोह के फर्जी पुलिसवाले ऐसे लोगों को ब्लैकमेलिंग का शिकार बनाते थे.
इस गैंग की लड़कियां सोशल मीडिया के जरिए पुरुषों को अपना शिकार बनाती थी और फिर उन्हें एक फ्लैट के बंद कमरे में ले जाती थीं. ये लड़कियां कमरे में कपड़े उतार देती थीं और इसी दौरान दरवाजे पर किसी की दस्तक होती थी.
दरवाजे पर नकली पुलिसवालों को देखकर लोग डर जाते थे और फिर उनसे पैसों की वसूली का खेल शुरू होता था. जी हां इस खतरनाक गैंग का भंडाफोड़ करते हुए पुलिस ने लड़की समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया है.
दरअसल दिल्ली के शहादरा इलाके में पुलिस को शिकायत मिली थी कि एक महिला ने सोशल मीडिया के जरिए उससे संपर्क किया था. शिकायतकर्ता ने बताया कि उसके बाद महिला के साथ व्हाट्सऐप पर उसकी बातचीत शुरू हो गई. लड़की ने अपना नाम नाम रवीना (बदला हुआ नाम) बताया और खुद को एक मसाज गर्ल के तौर पर परिचय दिया. दोनों मे व्हाट्सएप के जरिए दोस्ती हो गई.
शिकायतकर्ता ने बताया कि अगले दिन उनकी सिग्नेचर ब्रिज पर मुलाकात हुई जहां वो एक अन्य महिला के साथ आई थी और उसे अपना दोस्त बताया था. पीड़ित ने कहा कि कुछ ही देर बाद दूसरी महिला ने उसे अपनी सहेली के घर चलने के लिए कहा और इसके बाद वो एक कमरे में चले गए.
कुछ देर बाद अचानक किसी ने दरवाजा खटखटाया और अचानक दरवाजे के सामने 4-5 लोग आ गए. उनलोगों ने अपना परिचय क्राइम ब्रांच के अधिकारी, मकान मालिक और एनजीओ सदस्य के रूप में दी.
पीड़ित ने बताया कि इन लोगों ने उसका फोन ले लिया और उसके फोन से लड़की की बातचीत का सारा डेटा डिलीट कर दिया. वर्दीवाले और उसके साथियों ने उसके साथ मारपीट भी की और कहा कि या तो 10 लाख रुपये दो नहीं तो झूठे मामले में फंसा देंगे.
पीड़ित ने कहा कि जब उसने पैसे देने से मना कर दिया तो वर्दीधारी लोगों ने उसे पुलिस मुख्यालय ले जाने की धमकी दी और बाहर कार में बैठने को कहा. जैसे ही गाड़ी सीएनजी पंप के सामने पहुंची शिकायतकर्ता ने कहा कि वह पैसे की व्यवस्था करेगा.
पीड़ित के मुताबिक इसके बाद वर्दीवालों ने कार रोक दी और उसने बाहर निकलकर शोर मचा दिया. इसके बाद वहां जुटी भीड़ ने खुद को पुलिसकर्मी बताने वाले लोगों को पकड़ लिया. पुलिस के पहुंचने पर आरोपी की पहचान सनी सुनेजा के रूप में की गई जिसे गिरफ्तार कर लिया गया.
सनी की निशानदेही पर पुलिस ने ब्लैकमेलिंग करने वाली लड़की हेमलता को गिरफ्तार कर लिया. ब्लैकमेलिंग का शिकार बनाने वाली हेमलता बुराड़ी में ब्यूटी पार्लर चलाती है और पहले भी ब्लैकमेलिंग के केस में गिरफ्तार हो चुकी है. सन्नी और हेमलता के अलावा पुलिस ने दो और आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों से पुलिस ने वर्दी, मोबाइल फोन और कार बरामद की है.