दिल्ली पुलिस ने ऑटो-रिक्शा में सफर करने वाली महिलाओं को निशाना बनाने वाले एक लुटेरा गिरोह का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने इस गिरोह के सरगना समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है और अपराध में इस्तेमाल किए गए ऑटो-रिक्शा को भी बरामद कर लिया है.
न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक यह मामला 21 मार्च को सामने आया, जब एक महिला ने पुलिस को शिकायत दी कि ऑटो-रिक्शा में सफर के दौरान उसके गहने लूट लिए गए. इस घटना के बाद पुलिस ने जांच शुरू की और इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगाले. कई संदिग्धों से पूछताछ के बाद पुलिस को आरोपियों की पहचान करने में सफलता मिली.
28 मार्च को पुलिस ने मुख्य आरोपी और ऑटो-रिक्शा चालक शाहनवाज के ठिकाने पर छापा मारा और उसे गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ के दौरान शाहनवाज ने अपने अन्य दो साथियों दानिश और वसीम के नाम बताए. इसके बाद पुलिस ने दानिश को लोनी और वसीम को खजूरी खास इलाके से गिरफ्तार किया.
ऐसे दिया जाता था वारदात को अंजाम
पुलिस के अनुसार, यह गिरोह खासतौर पर अकेली महिलाओं को अपना निशाना बनाता था. आरोपी महिलाओं को अपने ऑटो-रिक्शा में बैठने का लालच देते और फिर यात्रा के दौरान उनके कीमती सामान, गहने और नकदी छीन लेते थे. घटना के बाद आरोपी फरार हो जाते और पीड़ित को लूट का एहसास तब होता जब ऑटो कहीं सुनसान जगह पर छोड़ दिया जाता था.
पुलिस ने बताया कि इस गिरोह ने अब तक कई महिलाओं को अपना शिकार बनाया है और इनके खिलाफ कई मामले दर्ज हो सकते हैं. फिलहाल, पुलिस इनसे पूछताछ कर अन्य मामलों में भी इनकी संलिप्तता की जांच कर रही है. दिल्ली पुलिस की इस कार्रवाई के बाद महिला यात्रियों में राहत है, और पुलिस लोगों को सतर्क रहने और अनजान ऑटो-रिक्शा में सफर करने से बचने की सलाह दे रही है.