राजधानी दिल्ली में महिलाओं से बलात्कार के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. साउथ दिल्ली के सफदरजंग इलाके में एक 17 वर्षीय छात्रा के साथ गैंगरेप का मामला सामने आया है.
पीड़ित लड़की ने पुलिस को शिकायत में बताया कि सफदरजंग के ही पिलंजी गांव में रहने वाले उसके जानकार लड़कों ने उसके साथ गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया.
पीड़िता के मुताबिक मंगलवार रात करीब 8 बजे जब वो अपने घर के बाहर मौजूद थी उसी दौरान पड़ोस में रहने वाले दो लड़के जो कि पीड़ित के जानकार हैं उसे बहला-फुसलाकर अपनी वर्ना कार में लड़की को दशहरा ग्राउंड ले गए जहां दोनों ने उसके साथ बलात्कार किया. इस दौरान गाड़ी में एक तीसरा लड़का भी आ गया था. पुलिस ने तीन आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है.
पुलिस अबतक की धरपकड़ में एक आरोपी को हिरासत में लेने में सफल हुई है जबकि दो आरोपियों की तलाश जारी है. जिस गाड़ी में वारदात को अंजाम दिया गया उसे पुलिस ने बरामद कर लिया है.