देश की तेज तर्रार पुलिस होने का दम भरनेवाली दिल्ली पुलिस के कब्जे से एक नामी गैंगेस्टर फरार हो गया है. दिलचस्प बात यह है कि शातिर अपराधी ने यह सब पुलिस वालों को नशीला पदार्थ खिलाकर किया. यही नहीं, पारस उर्फ विक्रम जाते-जाते पुलिसवालों के एमपी-5 सब-मशीनगन लेकर भी चलता बना. वह डाबोडिया गैंग का नामी बदमाश है.
जानकारी के अनुसार गैंगस्टर को पेशी के बाद दिल्ली पुलिस के चार सिपाही भटिंडा से ट्रेन से दिल्ली ला रहे थे. रास्ते में गैंगस्टर ने ट्रेन में ही पुलिसवालों को पार्टी दी और इस बहाने उन्हें नशीला पदार्थ खिलाकर भाग गया. वह पुलिसवालों की चार मशीनगन लेकर भी फरार हो गया. पुलिस को गैंगस्टर के भागने की खबर तब हुई, जब चारों पुलिसवालों को पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन पर बेहोशी की हालत में पाया गया.
जुलाई में भी जूता खरीदने के बहाने हो गया था फरार
गौरतलब है कि पारस उर्फ विक्रम इससे पहले भी इसी साल जुलाई में दिल्ली पुलिस के कब्जे से फरार हो गया था. गैंगस्टर ने तब पुलिसवालों को जूता खरीदने का प्रलोभन दिया था. वहीं, ताजा मामले में चारों पुलिसवालों को आनन-फानन में सस्पेंड कर दिया गया है, लेकिन जिस तरह बदमाश फरार हुआ है उससे दिल्ली पुलिस की नाकामी सामने आ गई है. पुलिस ने पारस को पकड़ने के लिए क्राइम ब्रांच की 12 टीमें गठित की है.