साउथ वेस्ट दिल्ली में स्थित वसंत विहार के एक मशहूर बिल्डर, गोल्डी बराड़ के निशाने पर आ गए हैं. वीरा बिल्डर और डेवलपर के मालिक को एक धमकी भरा कॉल आया, जिसमें 2 करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी गई थी. कॉल करने वाला कोई और नहीं, बल्कि खतरनाक कनाडाई गैंगस्टर गोल्डी बराड़ था, जिसे भारत और कनाडा दोनों देशों की सुरक्षा एजेंसियां वांटेड मानती हैं.
धमकी भरे कॉल के बाद, बिल्डर को व्हाट्सएप पर एक ऑडियो फाइल भी भेजी गई. इस ऑडियो फाइल में गोल्डी बराड़ की आवाज स्पष्ट रूप से सुनाई दे रही थी. बिल्डर ने इस ऑडियो को तुरंत पुलिस को सौंप दिया. पुलिस ने ऑडियो का वेरिफिकेशन किया, जिसमें यह पुष्टि हुई कि आवाज सचमुच गोल्डी बराड़ की ही थी.
यह भी पढ़ें: 'Hello, मैं गोल्डी बराड़ बोल रहा हूं...' एक धमकी भरे कॉल की हैरान कर देने वाली असलियत!
धमकी को लेकर पुलिस ने दर्ज की एफआईआर
ऑडियो फाइल की पुष्टि के बाद फोन कॉल पर दी गई धमकी को लेकर पुलिस ने मामला दर्ज किया है और मामला की जांच में जुट गई है. इस मामले को गंभीरता से लेते हुए दिल्ली पुलिस ने तुरंत एफआईआर दर्ज की है. पुलिस अब इस मामले की हर एंगल से जांच कर रही है और यह सुनिश्चित करने में जुटी है कि बिल्डर और उनका परिवार सुरक्षित रहें.
व्यापारियों और बिल्डरों में दहशत का माहौल
पुलिस के मुताबिक, गोल्डी बराड़ का इस तरह से सीधे दिल्ली के बिल्डरों को धमकाना और रंगदारी मांगना, उसके संगठित अपराध नेटवर्क के विस्तार का संकेत हो सकता है. इस घटना ने दिल्ली के व्यापारियों और बिल्डरों में से एक बार फिर से दहशत का माहौल पैदा कर दिया है.
यह भी पढ़ें: चंडीगढ़ गोलीबारी मामला: NIA ने आतंकवादी गोल्डी बराड़ और 9 अन्य के खिलाफ चार्जशीट की दाखिल
घटना से यह साफ हो गया है कि भारत और कनाडा में सक्रिय माफिया सरगना गोल्डी बराड़ का आतंक अभी भी कायम है और पुलिस को इस गैंगस्टर को पकड़ने के लिए और भी सख्त कदम उठाने होंगे.