कुख्यात गैंगस्टर कपिल सांगवान उर्फ नंदू पेरोल से फरार हो गया था, फिलहाल वह इंग्लैंड में मौजूद है. कपिल सांगवान द्वारका जिले के नजफगढ़ के नंदा एनक्लेव का रहने वाला है. उसने शुरुआती पढ़ाई विकासपुरी से की, उसके बाद गुरुग्राम में एमिटी यूनिवर्सिटी से होटल मैनेजमेंट कर रहा था.
कपिल सांगवान ही नहीं उसका भाई भी हत्या के एक मामले में फरार चल रहा है. कपिल के खिलाफ रंगदारी, हथियार के दम पर लोगों से उगाही, आर्म्स एक्ट जैसे कई मामले दर्ज हैं. उसे साल 2014 में आर्म्स एक्ट और झगड़े के मामले में गिरफ्तार हुआ था, लेकिन फिर पेरोल से फरार हो गया. उसके बाद वो यूके चला गया, जहां से अब अपनी गैंग चला रहा है. वो जेल में अपनी गैंग के जरिए दहशत फैलाकर उगाही भी करता है.
बीजेपी नेता की कराई थी हत्या
हाल ही में दिल्ली के मटियाला इलाके में बीजेपी नेता सुरेंद्र गुप्ता की हत्या भी कपिल सांगवान उर्फ नंदू ने अपनी गैंग के जरिए ही कराई थी. उसके गुर्गों ने इस वारदात को अंजाम दिया था. उसके गुर्गों में विपिन, अनिल, विक्की, अमित, प्रशांत, वासुदेव और कृष्ण कुमार है. इनके जरिए ही वो अपनी गैंग को यूके से ऑपरेट करता है.
कपिल सांगवान के 23 ठिकानों पर छापेमारी
बीजेपी नेता सुरेंद्र की हत्या समेत जेल में बंद कई कपिल सांगवान के गुर्गों को मदद पहुंचाई जाती है. इसको लेकर कपिल उर्फ नंदू और उसके करीबी सहयोगियों के ठिकानों पर दिल्ली पुलिस मंगलवार रात से छापेमारी कर रही है. अभी तक छावला, झज्जर, सोनीपत समेत 23 ठिकानों पर छापेमारी की गई, जिसमें कई हथियार, सवा दो करोड़ रुपये कैश, ड्रग्स समेत कई अवैध चीजें बरामद की गई हैं.
द्वारका के डीसीपी ने आजतक से बात करते हुए बताया कि हमारी टीम ने आज UK में रहने वाले गैंगस्टर कपिल सांगवान के एसोसिएट्स के दिल्ली और हरियाणा के 21 ठिकानों पर रेड की. इस कार्रवाई के बाद छह लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इसके अलावा एक बुलेटप्रूफ गाड़ी, हथियार और कारतूस बरामद किए गए हैं. दिल्ली पुलिस अधिकारी ने बताया कि ये एक कॉर्डिनेटेड रेड थी. दिल्ली पुलिस की 300 लोगों की टीम ने एक साथ दिल्ली और हरियाणा में रेड को अंजाम दिया.