scorecardresearch
 

टिल्लू ताजपुरिया की हत्या के बाद तिहाड़ में फिर गैंगवार, अंडर ट्रायल कैदी को चाकू से गोदा

दिल्ली के तिहाड़ जेल में एक बार फिर गैंगवार हुआ है. जेल में बंद अंडर ट्रायल कैदी पर अन्य कैदियों ने चाकू और टाइल्स से बने औजार से हमला कर दिया जिसमें वो घायल हो गया. कैदी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस महीने 2 मई को गैंगस्टर टिल्लू ताजपुरिया की भी तिहाड़ जेल में हत्या कर दी गई थी.

Advertisement
X
तिहाड़ जेल में एक और गैंगवार
तिहाड़ जेल में एक और गैंगवार

दिल्ली के तिहाड़ जेल में एक बार फिर गैंगवार की घटना हुई है. जेल में बंद  अंडर ट्रायल कैदी पर अन्य कैदियों ने सोमवार को चाकू और टाइल्स से बने औजार से हमला कर दिया जिसमें वो घायल हो गया.

Advertisement

बता दें कि अभी हाल ही में तिहाड़ जेल के अंदर एक बड़ी गैंगवार हुई थी जिसमें गैंगस्टर टिल्लू ताजपुरिया की हत्या कर दी गई थी. अधिकारियों ने बताया कि यह घटना दोपहर 12.38 बजे की है.

घटना तिहाड़ जेल परिसर की जेल संख्या एक में हुई है. अधिकारियों के मुताबिक, कैदियों ने राहुल उर्फ ​​पवन पर ताबड़तोड़ चाकू, हाथ से बनी सुआ और टूटे हुए टाइल्स से हमला किया. उन्होंने बताया कि हमलावरों में से एक विचाराधीन कैदी आलोक उर्फ ​​विशाल ने भी खुद को चोट पहुंचाई है.

रिपोर्ट के मुताबिक गैंगवार होने के बाद जेल कर्मचारियों, तमिलनाडु स्पेशल पुलिस और क्विक रिस्पांस टीम ने दखल दिया और घटना में शामिल कैदियों को तुरंत अलग कर दिया गया.

जेल अधिकारी ने कहा, 'जेल डिस्पेंसरी में शुरुआती इलाज के बाद दोनों घायलों को इलाज के लिए दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल ले जाया गया है.' अधिकारी ने बताया कि घटना के बारे में हरि नगर पुलिस स्टेशन को भी सूचित कर दिया गया है और उन्हें केस दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई करने के लिए कहा गया है

Advertisement

इसी महीने हुई टिल्लू ताजपुरिया की हत्या

गैंगस्टर टिल्लू ताजपुरिया की 2 मई को तिहाड़ जेल में ही हत्या कर दी गई थी. इसका आरोप कथित तौर पर गौगी गैंग के दीपक उर्फ तीतर, योगेश उर्फ टुंडा, राजेश और रियाज खान पर लगा था. 

जांच में ये भी सामने आया था कि हमलावर ताजपुरिया को पिछले दो से तीन साल से मारने का प्लान बना रहे थे. सोशल मीडिया पर तिहाड़ जेल का एक सीसीटीवी वीडियो सामने आया था, जिसमें ऐसा दिख रहा था कि गैंगस्टर टिल्लू ताजपुरिया पर सुरक्षाकर्मियों के सामने उस वक्त भी हमला किया गया था, जब वे उसे चाकू मारने के बाद ले जा रहे थे.
 

 

Advertisement
Advertisement