दिल्ली के मियांवाली इलाके में रविवार देर रात हुई गैंगवार ने हड़कंप मचा दिया. इस गैंगवार में दिल्ली पुलिस के ASI समेत 3 लोगों की मौत हो गयी. जबकि दिल्ली पुलिस का एक कांस्टेबल घायल हो गया.
दिल्ली पुलिस के मुताबिक बवाना का रहने वाला भूपेंद्र अपने दोस्त अरुण और अपने दो सुरक्षाकर्मियों के साथ कार में बैठा हुआ था. भूपेंद्र पर कई अपराधिक मामले भी दर्ज हैं. जानकारी के मुताबिक रात करीब 11.15 बजे गाड़ी के पास कुछ बदमाश पहुंचे और अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी.
ASI की मौत
कार में भूपेंद्र के साथ बैठे एएसआई विजय की गोली लगने से मौके पर ही मौत हो गई. गोली लगने से भूपेंद्र और उसके दोस्त अरुण की भी मौत हो गई. इस गोलीबारी में दिल्ली पुलिस का कांस्टेबल कुलदीप घायल हो गया. जिसका फिलहाल इलाज चल रहा है.
बता दें कि दिल्ली में गैंगवार की घटनाएं अक्सर सामने आती रहती हैं. इस साल के शुरुआत में ही साउथ ईस्ट दिल्ली के अम्बेडकर नगर थाना इलाके में जबरदस्त शूट आउट हुआ था. इस शूटआउट में दो लोगों पर ताबड़तोड़ गोलियां चलाई गई थी, जिसमें एक शख्स की मौत हो गई थी.