scorecardresearch
 

राजधानी का कूड़ा बढ़ा रहा बीमारियों का खतरा

स्थानीय लोगों का कहना है कि उन्होंने हर जगह कूड़े को लेकर शिकायत की, लेकिन कोई सुनवाई नही हुई.

Advertisement
X
सड़क किनारे जमा कूड़ा
सड़क किनारे जमा कूड़ा

Advertisement

देश की राजधानी में डेंगू और चिकनगुनिया की दहशत चारों तरफ फैली हुई हैं . ऐसे में लोग अपने आस-पास फैले कूड़े से बेहद परेशान हैं. कहीं न कहीं यही जमा कूड़ा दिल्ली में इन बीमारियों को और बढ़ा रहा है. 'आज तक' के रियलिटी चेक में जगतपुरी की कॉलोनी का बुरा हाल नजर आया. यहां पिछले 1 महीने से कूड़ाघर टूटा हुआ है, लिहाजा आसपास कूड़े का अंबार लगा है.

स्थानीय लोगों का कहना है कि उन्होंने हर जगह कूड़े को लेकर शिकायत की, लेकिन कोई सुनवाई नही हुई. बात ऑनलाइन कंप्लेन की हो या हेल्पलाइन पर कॉल करने की, लोग हर जगह हाथ आजमा चुके हैं. विधायक और कॉन्सलर से भी बात की गई, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. डेंगू के कारण इलाके की एक महिला की जान भी जा चुकी है.

Advertisement

शि‍कायतों पर इलाके के पार्षद कहते हैं, 'हम खाली नहीं बैठे हैं. हर दिन जेसीबी मशीनों से सफाई करवाते हैं. इसी तरह शिवपुरी इलाके में भी कूड़े का यही हाल है. स्कूल के ठीक बहार बड़ा सा कूड़ा घर हैं, जिसमे कूड़ा भरा हुआ है. बच्चे उसी रास्ते से निकलने पर मजबूर हैं. इलाके के लोगों ने इसके बारे में भी शिकायते कर रखी है. लेकिन यहां भी कोई सुनवाई नहीं हुई.

Advertisement
Advertisement