scorecardresearch
 

MCD के कई सफाई कर्मचारियों ने AAP सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा

दिल्ली सरकार और एमसीडी के बीच फंड का विवाद लगातार गहराता जा रहा है. पिछले कई दिनों से फंड की कमी से जूझ रही एमसीडी के सफाई कर्मचारी एक बार फिर हड़ताल पर चले गए हैं. लेकिन इस बार सफाईकर्मियों के अलावा सैलरी न मिलने से नाराज निगम के दूसरे स्टाफ ने भी हड़ताल शुरू कर दी है.

Advertisement
X
Arvind Kejriwal
Arvind Kejriwal

दिल्ली सरकार और एमसीडी के बीच फंड का विवाद लगातार गहराता जा रहा है. पिछले कई दिनों से फंड की कमी से जूझ रही एमसीडी के सफाई कर्मचारी एक बार फिर हड़ताल पर चले गए हैं. लेकिन इस बार सफाईकर्मियों के अलावा सैलरी न मिलने से नाराज निगम के दूसरे स्टाफ ने भी हड़ताल शुरू कर दी है.

Advertisement

रामलीला मैदान में सोमवार शाम होने वाली बैठक से पहले केजरीवाल के घर के बाहर नगर निगम के सफाई कर्मचारियों के एक धड़े ने प्रदर्शन किया. कर्मचारियों के हड़ताल के कारण दिल्ली के कुछ इलाकों में कूड़े के ढेर जमा हो गए हैं. पिछले कुछ महीनों से ‘वेतन न मिलने के विरोध में’ पूर्वी दिल्ली नगर निगम और उत्तरी दिल्ली नगर निगम के कई सफाई कर्मचारी बीच-बीच में हड़ताल पर रहे हैं.

कर्मचारियों ने नहीं की सफाई
पूर्वी दिल्ली नगर निगम (ईडीएमसी) के कर्मचारियों ने अपनी समस्या को लेकर गुस्से का इजहार करते हुये मयूर विहार और पटपड़गंज इलाकों में कूड़ा छोड़ दिया. इससे स्थानीय निवासियों को परेशानी हो रही है. सभी तीनों नगर निगमों का नेतृत्व बीजेपी के हाथों में है और सफाई कार्य सहित फंड जारी करने के मुद्दे को लेकर नगर निकायों का AAP सरकार के साथ टकराव जारी है .

Advertisement

केजरीवाल सोमवार को रामलीला मैदान में सफाई कर्मचारियों के साथ बैठक करने वाले हैं जिसमें तीनों निगमों के वरिष्ठ अधिकारियों को भी उपस्थित रहने के लिए भी कहा गया है. उत्तरी दिल्ली नगर निगम के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि AAP सरकार से कई कर्मचारी नाराज हैं. जब से सरकार बनी है तब से नगर निकायों के लिए फंड जारी नहीं किया गया है. इसका इस्तेमाल वेतन देने के लिए किया जा सकता था.

उन्होंने बताया. ‘हम लोग उम्मीद कर रहे हैं कि दिल्ली सरकार इस बारे में सोमवार को कुछ घोषणा करेगी.’

 

Advertisement
Advertisement