scorecardresearch
 

दिल्ली: पंजाबी बाग इलाके में निर्माणाधीन पुल का गार्डर ट्रक पर गिरा, गार्ड की मौत

दिल्ली के पंजाबी बाग में सुबह बड़ा हादसा हुआ. यहां निर्माणाधीन पुल का गार्डर एक ट्रक पर गिर गया. इस गार्डर की चपेट में आने से ट्रक में सो रहे गार्ड की मौत हो गई. 

Advertisement
X
पंजाबी बाग इलाके की घटना
पंजाबी बाग इलाके की घटना
स्टोरी हाइलाइट्स
  • पंजाबी बाग इलाके की घटना
  • रेलवे का है निर्माणाधीन ये पुल
  • ट्रक में सो रहा था मृतक गार्ड 

दिल्ली के पंजाबी बाग में सुबह बड़ा हादसा हुआ. यहां निर्माणाधीन पुल का गार्डर एक ट्रक पर गिर गया. इस गार्डर की चपेट में आने से ट्रक में सो रहे गार्ड की मौत हो गई. हादसे के बाद  मौके पर अफरा-तफरी मच गई. लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई. 

Advertisement

दिल्ली के पंजाबी बाग थाना क्षेत्र से गुजरने वाली रेलवे लाइन पर निर्माणाधीन पुल का गार्डर गिर गया. ये हादसा मंगलवार की सुबह हुआ. बताया गया है पुल के नीचे ट्रकों को पार्क किया गया था. उसी समय अचानक पुल का गार्डर गिर गया, जिससे चार ट्रक क्षतिग्रस्त हो गए. इस दौरान एक ट्रक के अंदर सो रहा गार्ड बुरी तरह फंस गया. जब तक उसे बाहर निकाला जाता, तब तक उसकी मौत हो गई.   

निर्माणाधीन पुल का गार्डर गिरने की सूचना पर दिल्ली पुलिस के साथ डिजास्टर मैनेजमेंट की टीम मौके पर पहुंच गई. ट्रक के अंदर फंसे गार्ड को वहां से निकालने का प्रयास शुरू कर दिया गया. वह बुरी तरह से ट्रक और गार्डर के बीच फंस चुका था. जब तक उसे सुरक्षित निकालकर अस्पताल पहुंचाया जाता, तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. 

Advertisement

पुलिस ने मृतक की पहचान 50 वर्षीय राम बहादुर निवासी फतेहपुर उत्तर प्रदेश के रूप में कर ली है. राम बहादुर यहां पर गार्ड की नौकरी करता था. बीती रात नौकरी से वापस आने के बाद वह ट्रक में आकर सो गया. वहीं सुबह के समय ये हादसा हो गया. पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजने के साथ ही कार्रवाई शुरू कर दी है. बताया गया है कि जिस पुल से गार्टर गिरा है, वो रेलवे का है. इस पुल का निर्माण कार्य 2014 से रुका हुआ है. 

Live TV

 

Advertisement
Advertisement