scorecardresearch
 

'...तो दिल्ली की तस्वीर और तकदीर बदल जाती', गौतम गंभीर ने अरविंद केजरीवाल पर साधा निशाना

आरोप है कि उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने दिल्ली की सरकारी स्कूलों के टीचरों को फिनलैंड में ट्रेनिंग के लिए भेजने के प्रस्ताव को खारिज कर दिया है. जिसके बाद शुक्रवार को एक बार फिर सरकार ने फाइल मंजूरी के लिए LG के पास भेजी है. इसको लेकर अब भारतीय जनता पार्टी के सांसद और पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा है.

Advertisement
X
गौतम गंभीर ने अरविंद केजरीवाल पर साधा निशाना
गौतम गंभीर ने अरविंद केजरीवाल पर साधा निशाना

केजरीवाल सरकार दिल्ली के सरकारी स्कूलों के शिक्षकों को ट्रेनिंग के लिए फिनलैंड भेजने पर अड़ी है. वहीं आरोप है कि उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने उनके इस प्रस्ताव को खारिज कर दिया है. जिसके बाद शुक्रवार को एक बार फिर सरकार ने फाइल मंजूरी के लिए LG के पास भेजी है. इसको लेकर अब भारतीय जनता पार्टी के सांसद और पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा और कहा कि अगर केजरीवाल इतनी लड़ाई अन्य मुद्दों पर करते तो दिल्ली की तस्वीर और तकदीर बदल जाती.

Advertisement

गौतम गंभीर ने ट्वीट करते हुए लिखा, "जितनी लड़ाई केजरीवाल फ़िनलैंड की यात्रा करवाने के लिए कर रहे हैं, इतनी लड़ाई अगर

1. जन लोकपाल  
2. प्रदूषण 
3. साफ़ पानी 
4. यमुना 
5. अस्पतालों 

के लिए करते तो दिल्ली की तस्वीर और तक़दीर बदल जाती!"

बता दें कि इससे पहले दिल्ली सरकार ने बयान जारी करते हुए कहा था कि LG टीचर्स ट्रेनिंग में बाधा ना बनें, तुरंत मंज़ूरी दें. SC के आदेश एलजी को मानने होंगे. LG का दिल्ली सरकार की सारी फ़ाइलें मंगवाना सुप्रीम कोर्ट के आदेश के ख़िलाफ़ है. गरीबों की शिक्षा में अवरोध करना उपराज्यपाल की सामंतवादी सोच है.

एलजी साहब की नियत खराब है- केजरीवाल

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने विधानसभा में बोलते हुए कहा था कि दिल्ली के बच्चों को हर्षिता और पुलकित (अरविंद केजरीवाल के बेटी और बेटा) की तरह समझता हूं. शिक्षा में सबसे बड़ा योगदान टीचर्स और प्रिंसिपल का है, उन्हें मोटीवेट करने के लिए बेस्ट ट्रेनिंग दिलवाई है. अब 30 टीचर्स और प्रिंसिपल को फिनलैंड ट्रेनिंग के लिए जाना है और मुख्यमंत्री, शिक्षा मंत्री ने कह दिया तो काफ़ी होना चाहिए. LG साहब ने फिनलैंड की फ़ाइल से 2 बार ऑब्जेक्शन लगाकर फ़ाइल भेजी है. इनकी नियत खराब है. पूरी लिस्ट है कि BJP वालों के कई MP, MLA और मंत्रियों के बच्चे विदेश में पढ़कर आए हैं. गरीबों के बच्चे की अच्छी शिक्षा के खिलाफ़ क्यों हो? गरीबों के बच्चे को शिक्षा न देने वाली मानसिकता LG साहब की है. दुनिया में अच्छी शिक्षा फिनलैंड में है. 

Advertisement
Advertisement