राजधानी दिल्ली में महिलाओं से छेड़छाड़ और बलात्कार की घटना थमने का नाम नहीं ले रहे. ताजा मामला दिल्ली के बाराखंभा रोड थाने का है जहां एक जर्मन युवती ने ऑटो चालक और उसके साथियों पर छेड़छाड़ और लूटपाट का मामला दर्ज कराया है.
युवती का आरोप है कि बुधवार को कनॉट प्लेस इलाके से उसने ऑटो लिया और फिर वो लाजपत नगर गई. यहां पर पहले तो आरोपी ने ऑटो खराब होने का बहाना बनाया फिर सुनसान इलाके का फायदा उठाकर छेड़छाड़ करने लगा. जब महिला ने विरोध किया तो उसके साथ लूटपाट की और फरार हो गया. इस वारदात में ऑटो चालक के कुछ साथी भी शामिल थे.
बाराखंभा थाने की पुलिस ने महिला के बयान के आधार पर मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है. लेकिन समृद्ध और प्रगतिशील माने जाने वाले इस देश में एक विदेशी महिला के साथ ऐसी घटना होना विदेशी सैलानियों की सुरक्षा पर कई सवाल खड़े करता है.