scorecardresearch
 

अब डिजिटल होंगे दिल्ली के सभी पुलिस थाने

केंद्र सरकार की पहल पर दिल्ली पुलिस के सभी थाने डिजिटल बनाए जाएंगे. दिल्ली में पार्लियामेंट स्ट्रीट लुटियंस जोन का पहला वाई-फाई थाना होगा. बुधवार को दिल्ली के उप राज्यपाल इसका उद्घाटन करेंगे.

Advertisement
X
पा‍र्लियामेंट स्ट्रीट थाना
पा‍र्लियामेंट स्ट्रीट थाना

Advertisement

केंद्र सरकार की पहल पर दिल्ली पुलिस के सभी थाने डिजिटल बनाए जाएंगे. दिल्ली में पार्लियामेंट स्ट्रीट लुटियंस जोन का पहला वाई-फाई थाना होगा. बुधवार को दिल्ली के उप राज्यपाल इसका उद्घाटन करेंगे.

प्रयोग के तौर पर नई दिल्ली जिले के पार्लियामेंट स्ट्रीट थाना को मॉडल थाना बनाया गया है. इसके तहत अब थाने में 3 के बजाये 7 इंस्पेक्टर्स तैनात किये जाएंगे. कुल 40 ऑफिसर्स की देख-रेख में ये मॉडल थाना काम करेगा. जंतर-मंतर के ठीक बगल में होने पर एक इंस्पेक्टर के जिम्मे पुलिस की तैनाती का काम होगा.

प्रोटेस्ट करने वालों के लिए खास काउंसलिंग रूम होगा. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि ये थाना 24 घंटे वाई-फाई से लैस होगा और जिन ऑफिसर्स को तैनात किया जाएगा वे सभी डायरेक्ट भर्ती से आए हुए होंगे और सभी 8 घंटे की शिफ्ट में काम करेंगे.

Advertisement

महिलाओं से पूछताछ के लिए अलग केबिन होगा
इस स्मार्ट पुलिस स्टेशन के बीट स्टाफ को इलाके में ही मौजूद रहने की आज़ादी होगी और इसके अलावा और कोई काम असाइन नही होगा. थाने का लोअर स्टाफ भी लैपटॉप से लैस होगा. थाने का खुद का सॉफ्टवेयर विकसित किया जाएगा, जिससे शिकायत करने वाले को कंप्लेन की डिजिटल कॉपी तुरंत मिल जाए.

गौरतलब है कि दिल्ली में पुलिस को आधुनिक बनाने के लिए कई तरह के सुधार किए जा रहे हैं. इसके पहले राजधानी में पुलिस पेट्रोलिंग सिस्टम में सुधार लाने के लिए दिल्ली पुलिस ने अपने पेट्रोलिंग बाइक में जीपीएस सिस्टम लगवाए थे.

Advertisement
Advertisement