दिल्ली से सटे गाजियाबाद में एक शख्स ने जब मां-बेटे और देवर-भाभी का रिश्ता कलंकित किया तो मां और भाई ने इस शख्स की हत्या कर दी. जी हां, लोनी इलाके में हुई इस व्यापारी की हत्या के मामले में यही तथ्य सामने आया है. पुलिस ने मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
लोनी में बीते नवंबर में आशीष नाम के एक कारोबारी की हत्या कर दी गई थी. हत्या के आरोपियों में एक महिला आशीष की मां हैं और एक उसका भाई अतुल. आशीष की हत्या ये भी शामिल थे.
हत्या की वजह बेहद चौंकाने वाली है. पता चला है कि आशीष अपनी मां को शारीरिक संबंध बनाने के लिए कहता था. जबरदस्ती भी करता था. उसने अपनी भाभी के साथ भी अश्लील हरकत की थी. इसलिए मां और भाई ने आशीष को मारने का प्लान बनाया.
हत्या के लिए दी गई सुपारी
आशीष की हत्या के लिए एक झोलाछाप डॉक्टर शकील की मदद ली गई थी. शकील ने दो अन्य लोगों के साथ मिलकर आशीष को गजरौला ले गया और गला दबाकर उसकी हत्या कर दी.
डीएसपी अरविंद यादव का कहना है, 'आशीष की हत्या उसी की मां और भाई ने 30 हजार रुपये देकर करवाई थी.' आशीष की मां कहती है, 'मेरे साथ गलत काम करता था और लड़ता भी था इसीलिए उसको मरवाया.' आशीष के भाई अतुल का कहना है, 'मां और मेरी पत्नी से गलत काम करने का प्रयास करता था इसलिये उसकी हत्या करवा दी.'
ऐसे खुला राज
पांच महीने तक इस मामले में पुलिस अंधेरे में तीर चला रही थी. इस बीच आशीष के भाई अतुल ने खुद ही लोनी थाने में आशीष की गुमशुदगी भी दर्ज कराई. लेकिन जब सब एंगल पर जांच कर चुकी पुलिस को कुछ नहीं मिला तो घर पर ही खंगाला गया. कॉल डिटेल और लोकेशन से अतुल घेरे में आ गया. मोबाइल की लोकेशन और कॉल डिटेल से अतुल पर शक हुआ.