आम आदमी पार्टी(AAP) विधायक अमानतुल्लाह खान, सोशल मीडिया पर नागरिकता संशोधन अधिनियम(CAA) पर दिए गए एक बयान को लेकर घिर गए हैं. ओखला से विधायक अमानतुल्लाह के खिलाफ गाजियाबाद के एक युवक ने केस दर्ज कराया है.
आरोप है कि विधायक अमानतुल्लाह खान ने नागरिकता कानून पर अपने सोशल मीडिया हैंडल से एक आपत्तिजनक टिप्पणी की थी. नागरिकता कानून के खिलाफ हो रहे प्रदर्शनों में अमातुल्लाह खान भी शामिल रहे हैं. जामिया इलाके में हुई हिंसा मामले में भी अमानतुल्लाह खान का नाम आया था, हालांकि उन्होंने इसका खंडन किया था.
अमानतुल्लाह खान के खिलाफ दी गई तहरीर में कहा गया है कि उन्होंने वर्ग विशेष में नागरिकता कानून को लेकर भ्रम फैलाया है. वोट के लिए वे लोगों में नफरत फैलाने के लिए सोशल मीडिया का इस्तेमाल कर रहे हैं.
अमानतुल्लाह खान पर आरोप है कि उन्होंने दिल्ली के प्रदर्शनकारियों को आर्थिक सहयोग और नौकरी का आश्वासन देकर समुदाय विशेष के मन में नफरत फैलाने का काम किया है. हिंसक प्रदर्शन से सामाजिक सौहार्द बिगड़ा है, साथ ही सराकारी और प्राइवेट संपत्तियों को नुकसान पहुंचाया गया है.
शिकायत में कहा गया है कि धर्मनिरपेक्ष देश में किसी के खिलाफ भेदभाव नहीं होता है, लेकिन नफरत फैलाकर हिंसा भड़काई गई. इसलिए अमानतुल्लाह खान के खिलाफ केस दर्ज किया जाए और कार्रवाई की जाए.
प्रदर्शनों में सक्रिय रहे हैं अमानतुल्लाह खान
अमानतुल्लाह दिल्ली में नागरिकता कानून के खिलाफ हो रहे प्रदर्शनों में अमानतुल्लाह खान सक्रिय रहे हैं. हाल ही में नागरिकता संशोधन कानून (CAA) और राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (NRC) के खिलाफ प्रदर्शन में जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों को दिल्ली वक्फ बोर्ड ने 5-5 लाख रुपये की आर्थिक मदद देने की घोषणा की थी.
आम आदमी पार्टी के विधायक और दिल्ली वक्फ बोर्ड के प्रमुख अमानतुल्लाह खान ने शनिवार को इसका ऐलान किया था. अमानतुल्लाह खान ने कहा था कि सीएए और एनआरसी के विरोध में प्रदर्शन के दौरान हिंसक झड़प में जिन लोगों की मौत हुई है, उनके परिजनों को दिल्ली वक्फ बोर्ड 5-5 लाख रुपये देगा. भारतीय जनता पार्टी के शासन वाले राज्यों में अब तक 22 लोग की मौत हुई है. उन्होंने कहा कि हम इनके परिजनों के दुख में शरीक हैं.
हिंसा को लेकर विवादों में अमानतुल्लाह
विधायक अमानतुल्लाह खान कुछ दिन पहले ही जामिया और ओखला इलाके में उनके नेतृत्व में निकले मार्च के दौरान कलिंदी इलाके के समीप हुई हिंसा को लेकर विवादों में हैं.
आप विधायक ने प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच हुई झड़प को लेकर खुद पर लग रहे आरोप खारिज किए. बता दें कि आप नेता कुमार विश्वास समेत कई नेताओं ने इस घटना को लेकर अमानतुल्लाह खान पर निशाना साधा था.