त्योहारों का सीजन शुरू हो गया है. ऐसे में शहरों में ट्रैफिक व्यवस्था बिगड़ने की संभावनाएं बनी रहती हैं. इसी को ध्यान में रखते हुए गाजियाबाद ट्रैफिक पुलिस (Ghaziabad Traffic Police) ने एडवाइजरी जारी की है. हैवी और लाइट वेट व्हीकल दोनों के लिए दिशा निर्देश दिए गए हैं. एडवाइजरी में 20 अक्टूबर से लेकर 27 अक्टूबर तक शहर के अलग-अलग मार्गों पर रूट डायवर्ट की डिटेल है. साथ ही ट्रैफिक पुलिस द्वारा हेल्पलाइन नंबर 9643322904 जारी किया गया है. इसके अलावा नोएडा और गुरुग्राम पुलिस ने भी जनता के लिए एडवाइजरी जारी कर दी है. जिसमें वाहनों की पार्किंग और डायवर्ट रूट को लेकर जानकारी शेयर की है.
भारी वाहनों के लिए ट्रैफिक पुलिस की एडवाइजरी
- सभी प्रकार के भारी वाहन जैसे- ट्रक, बस, ट्रॉला आदि का आवागमन आपूर्ति राय से घंटाघर की तरफ प्रतिबंधित रहेगा.
- सभी व्यवसायिक वाहनों का आवागमन चौधरी मोड़ से घंटाघर और हापुड़ तिराहे की तरफ प्रतिबंधित रहेगा.
- सभी व्यवसाहिक वाहन साजन मोड़ से घंटाघर की तरफ ना आकर, लोहा मंडी, विवेकानंद नगर फ्लाईओवर, हापुर चुंगी से होकर अपने गंतव्य को जा सकेंगे.
- सीमापुरी मोहन नगर की तरफ से आने वाले सभी वाहन मेरठ तिराहे से एएलटी होकर जाएंगे.
- लाल कुआं से हापुड़ तिराहे के बीच और चौधरी मोड़ से पुराना बस अड्डे के बीच सभी प्रकार की रोडवेज बसों, सिटी बसों का आवागमन पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगा.
- गौशाला फाटक से हापुड़ तिराहे की तरफ और घंटाघर की ओर सभी प्रकार के भारी व्यवसायिक वाहन ट्रक, ट्रोला, बस आदि का आवागमन पूर्ण रुप से बंद रहेगा
- पुराने बस अड्डे से चौधरी मोड़ के मध्य सभी प्रकार के व्यवसायिक वाहन जैसे ट्रक, ट्रॉला, बस आदि का आवागमन पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगा
हल्के वाहनों के लिए दिशा-निर्देश
गाजियाबाद ट्रैफिक पुलिस ने कहा है कि 21 अक्टूबर से 27 अक्टूबर तक शहर में चलने वाले हल्के वाहनों के लिए भी दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं.
- पुराना बस अड्डे से चौधरी मोड़ तक चलने वाले ऑटो का संचालन पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगा.
- दिल्ली जूस कॉर्नर से, दिल्ली गेट और मालीवारा चौराहा, जस्सीपुरा और तुराब नगर मार्केट की ओर सभी ई-रिक्शा का संचालन पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगा.
- मोहन नगर से लाल कुआं और लाल कुआं से मोहन नगर के बीच चलने वाले ऑटो केवल ठाकुरद्वारा फ्लाईओवर के ऊपर से आवागमन कर सकेंगे.
ऐसी रहेगी शहर में पार्किंग व्यवस्था
पुलिस ने मार्केट आने वालों के लिए कई जगहों पर पार्किंग स्थल चिंहित किए हैं. जिसमें शंभू दयाल डिग्री कॉलेज, घंटाघर रामलीला मैदान, रमते राम रोड के पास स्थित नगर निगम पार्किंग, अंबेडकर रोड नेहरू युवा केंद्र, नवयुग मार्केट में पुलिस चौकी के पीछे और कालका गढ़ी पंडित दीनदयाल ऑडिटोरियम में पार्किंग के लिए व्यवस्था की गई है.
गुरुग्राम पुलिस ने भी जारी किए दिशा-निर्देश
दिवाली के चलते बाजार में लोगों की भीड़ को ध्यान में रखते हुए गुरुग्राम पुलिस ने भी जनता के एडवाइजरी जारी कर दी है. चिंहित स्थानों पर वाहनों की पार्किंग करने की हिदायत दी है. साथ ही कहा है कि सदर बाजार, गोल्ड सूकी, एग्जिट 10, राजीव चौक, दौलताबाद फ्लाईओवर पर रूट डायवर्ट रहेगा. गुरुग्राम पुलिस ने कहा है कि एनएच-48 पर दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के साथ भी हमारा तालमेल रहेगा.
त्योहारों को लेकर नोएडा पुलिस हुई अलर्ट
त्योहारों पर बाजार में होने वाली भीड़ को ध्यान में रखते हुए नोएडा पुलिस भी एक्टिव हो गई है. पुलिस ने सेक्टर 18 और अट्टा मार्केट तरफ जाने वाले भारी वाहन और ई-रिक्शा की एंट्री पर बैन लगा दिया. शहर के सभी भीड़-भाड़ वाले इलाकों में पुलिस कर्मियों की संख्या बढ़ाने की बात कही है. ट्रैफिक पुलिस के जवान सभी चौराहों पर तैनात रहेंगे. एक्सप्रेसवे और नोएडा बॉर्डर पर ट्रैफिक का दबाव कम करने के लिए अधिक ट्रैफिक पुलिस कर्मी तैनात किए जाएंगे. ट्रैफिक कंट्रोल रूम लगातार नजर बनाए रखेगा.