दिल्ली में 51 वर्षीय महिला की स्वाइन फ्लू से मौत का मामला सामने आया है. इस महिला ने दो दिन पहले सर गंगा राम अस्पताल में दम तोड़ा.
महिला को पहले गाजियाबाद के अस्पताल में एडमिट कराया गया था, लेकिन हालत में सुधार न होने पर उसे 21 दिसंबर को दिल्ली के गंगा राम अस्पताल में लाया गया था.
गंगा राम अस्पताल ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि महिला को नाजुक हालत में लाया गया था. उसके फेफड़े गंभीर रूप से खराब हो गए थे, जिसकी वजह से महिला वेंटिलेटर पर थी.
(इनपुट-IANS)