गाजियाबाद में एक महिला ने तीन प्रॉपर्टी डीलरों पर गैंगरेप करने एवं उनके दो साथियों पर अपराध में सहयोग का आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई है.
आरोप है कि शनिवार रात वह भूखंड के पैसे देने खुशहाल पार्क कॉलोनी में प्रॉपर्टी डीलरों के ऑफिस पर गई थी. प्रॉपर्टी डीलरों ने भूखंड दिखाने के बहाने उसे कार में बैठा लिया तथा बारी-बारी से रेप करने के बाद रात 11 बजे ट्रॉनिका सिटी के सामने एक धार्मिक स्थल के पास फेंककर फरार हो गए. पीड़िता ने एक राहगीर की मदद से सौ नम्बर पर कॉल कर पुलिस को घटना की सूचना दी एवं मदद की गुहार लगाई.
पुलिस मामले को संदिग्ध बता रही है तथा जांच के बाद कार्रवाई का आश्वासन दिया है. थाना प्रभारी गोरखनाथ यादव का कहना है कि मामला संदिग्ध है और जांच के बाद उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी.