scorecardresearch
 

गाजीपुर का धुआं बढ़ा रहा लोगों की परेशानी

दिल्ली में ठंड की आहट के साथ ही दिल्लीवालों की सांस पर आपातकाल जैसे हालात पैदा हो गए हैं. गाड़ियों के अलावा इसमें सबसे बड़ा हाथ है दिल्ली की लैडफिल साइट है, जहां से निकलने वाले जहरीले धुएं ने लोगों का जीना मुहाल कर रखा है.

Advertisement
X
गाजीपुर लैंडफिल साइट
गाजीपुर लैंडफिल साइट

Advertisement

दिल्ली में प्रदूषण की एक बड़ी वजह है बड़ी-बड़ी लैंडफिल साइट, जिनसे निकलने वाले धुएं ने आसपास रहने वालों को बीमार बना दिया है. गाजीपुर लैंडफिल साइट के पास रहने वालों की स्थिति पर ये रिपोर्ट पढ़िए और जानिए कि कैसे इनकी सांसों के लिए आपातकाल जैसी स्थिति बनी हुई है.

दरअसल, दिल्ली में ठंड की आहट के साथ ही दिल्लीवालों की सांस पर आपातकाल जैसे हालात पैदा हो गए हैं. गाड़ियों के अलावा इसमें सबसे बड़ा हाथ है दिल्ली की लैडफिल साइट है, जहां से निकलने वाले जहरीले धुएं ने लोगों का जीना मुहाल कर रखा है. 'आज तक' की टीम ने गाजीपुर लैंडफिल साइट की पास बसी कॉलोनियों में जब लोगों का हाल जाना तो पता चला कि कैसे लैंडफिल साइट से निकलने वाली गैसों और धुएं ने लोगों को बीमार बना रखा है.

Advertisement

गाजीपुर लैंडफिल साइट के पास बसी राजबीर कॉलोनी में रहने वाले 80 साल के शीशपाल की आंखों से अब हर वक्त पानी बहता रहता है, लेकिन इसके पीछे इनकी उम्र वजह है नहीं बल्कि पास ही बनी गाजीपुर लैंडफिल साइट है, जिससे निकलने वाले धुएं ने इनकी आंखों पर असर डाला है. शीशपाल के मुताबिक उन्हें इसकी जानकारी तब मिली जब आंखों में दर्द और जलन की शिकायत लेकर वो अस्पताल गए थे. वहां डॉक्टर ने उनको बीमारी की वजह घर के पास बनी गाजीपुर लैंडफिल साइट से निकलने वाला धुआं बताया.

शीशपाल अकेले नहीं हैं. इसी कॉलोनी में रहने वाले अजय पाल सिंह को भी लैंडफिल साइट से निकलने वाली गैसों और धुएं के कारण सांस लेने में तकलीफ होने लगी है. अजय बताते हैं कि लैंडफिल से निकलने वाली गैस और धुएं से उन्हें सांस की तकलीफ होना शुरू हो गई है. अजय के मुताबिक जब उन्होंने डॉक्टरों को दिखाया तो उन्होंने बताया कि प्रदूषण के कारण ये हो रहा है.

इलाके के प्रधान का कहना है कि शुरुआत में इतनी तकलीफ नहीं होती थी, लेकिन अब लैंडफिल साइट के आसपास रहने वालों को इसके साइड इफेक्ट झेलने पड़ रहे हैं. कॉ़लोनी के प्रधान वीरसिंह के मुताबिक यहां लैंडफिल साइट से इतना ज्यादा प्रदूषण है कि लोग अपनी बेटी को यहां के लड़कों से ब्याहते नहीं है.

Advertisement

जाहिर है कि दिल्ली में प्रदूषण को लेकर हर बार बातें तो खूब होती हैं, लेकिन इसका समाधान अभी तक नहीं निकला है जिसका खामियाजा दिल्ली की आम जनता को भुगतना पड़ रहा है.

Advertisement
Advertisement