केंद्रीय पशुपालन मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा है बर्ड फ्लू पर लोग अफवाह न फैलाएं. उन्होंने कहा कि बर्ड फ्लू भारत में साल 2006 से ही है. उचित सावधानी से इस बीमारी का इलाज किया जा सकता है. उन्होंने कहा कि अगर पॉल्ट्री उत्पादों को अच्छी तरह से उबालकर और पकाकर खाया जाये तो इंसानों को इस बीमारी से कोई खतरा नहीं है.
गिरिराज सिंह ने कहा कि अबतक दिल्ली समेत 10 राज्यों में बर्ड फ्लू के मामले पाए गए हैं. उन्होंने कहा कि उनके मंत्रालय ने अक्टूबर में ही बर्ड फ्लू की आशंकाओं को लेकर दिशानिर्देश जारी कर दिए थे.
It's important to not spread rumours about the bird flu. It's been seen in India since 2006. There's no risk to humans if it's cooked properly before eating. I'm writing to Delhi CM over closure of Ghazipur poultry market: Giriraj Singh, Union Animal Husbandry & Dairying Minister pic.twitter.com/yIZgJrdbw3
— ANI (@ANI) January 11, 2021
गिरिराज सिंह ने कहा कि दिल्ली में जिस तरह बर्ड फ्लू को लेकर दशहत पैदा की जा रही है इसे लेकर वह दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को पत्र लिखेंगे और बताएंगे कि इससे डरने की कोई जरूरत नहीं है.
देखें: आजतक LIVE TV
गिरिराज सिंह ने कहा कि जिस तरह से गाजीपुर की मुर्गा मंडी बंद कर दी गई है, उससे मक्का का रेट बहुत कम हो गया है. किसान पहले से ही कोरोना के कारण परेशान थे. बर्ड फ्लू के बाद मक्का का रेट कम होने से किसानों का नुकसान और बढ़ गया है.