scorecardresearch
 

ऑफिस पार्टी के दौरान गुड़गांव के होटल में लड़की से रेप

गुड़गांव के पंचगांव इलाके में एक 22 साल की लड़की के साथ बलात्‍कार का मामला सामने आया है. लड़की एक प्राइवेट कंपनी में काम करती है और उसी के एक सहकर्मी ने ऑफिस की पार्टी के दौरान उसका रेप किया.

Advertisement
X

गुड़गांव के पंचगांव इलाके में एक 22 साल की लड़की के साथ बलात्‍कार का मामला सामने आया है. लड़की एक प्राइवेट कंपनी में काम करती है और उसी के एक सहकर्मी ने ऑफिस की पार्टी के दौरान उसका रेप किया.

Advertisement

डिप्‍टी पुलिस कमिशनर राहुल शर्मा के मुताबिक लड़की सोमवार सुबह बलात्‍कार की रिपोर्ट लिखवाने थाने आई थी.

डीसीपी ने बताया कि रविवार रात एक प्राइवेट कंपनी के करीब 60 कर्मचारियों की एक रिजॉर्ट में पार्टी चल रही थी. पार्टी के बाद जैसे ही लड़की अपने होटल के कमरे में पहुंची तो उसके साथ काम करने वाला एक शख्‍स जबरदस्‍ती उसके कमरे में आ गया. इसके बाद उसने तथाकथित रूप से लड़की के साथ बलात्‍कार किया.

उन्‍होंने कहा कि लड़की की मेडिकल जांच में बलात्‍कार की पुष्टि हो गई है.

लड़की की शिकायत पर 28 वर्षीय आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस का कहना है कि आरोपी मूल रूप से हरियाणा के भिवानी का है और गुड़गांव में रह रहा है.

Advertisement
Advertisement