ग्रेटर नोएडा के अंसल मॉल की तीसरी मंजिल से 24 साल की एक लड़की ने कूदकर खुदकुशी करने की कोशिश की. इस घटना के बाद मॉल में अफरा-तफरी मच गई.
मौके पर पहुंची पुलिस ने गंभीर हालत में जख्मी लड़की को पास के एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है. फिलहाल यह नहीं पता चल पाया है कि लड़की खुदकुशी क्यों करना चाहती थी.
लड़की बिहार के समस्तीपुर की रहने वाली है. पिछले कुछ महीने से वह अपनी एक दोस्त के साथ नॉलिज पार्क में रह रही थी. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है.