scorecardresearch
 

आवारा कुत्तों को खाना खिलाने वालों को दिल्ली HC का संदेश, बच्ची की मौत पर जारी किया नोटिस

दिल्ली के तुग्लक लेन क्षेत्र में आवारा कुत्तों के हमले में एक डेढ़ साल की बच्ची की मौत हो गई थी. उसके पिता ने हाई कोर्ट में याचिका दायर की थी, जिसपर कोर्ट ने सुनवाई के बाद दिल्ली सरकार को नोटिस जारी किया है. बच्ची के पिता ने 50 लाख रुपये के मुआवजे की मांग की है.

Advertisement
X
कुत्तों के हमले में बच्ची की मौत का मामला (Representative Image)
कुत्तों के हमले में बच्ची की मौत का मामला (Representative Image)

दिल्ली हाईकोर्ट ने आवारा कुत्तों को खाना खिलाने वालों को लेकर चिंता जताई है. कुत्तों का शिकार हुई एक मासूम बच्ची के पिता की अर्जी पर सुनवाई के दौरान हाईकोर्ट ने कहा कि कुत्तों को खाना खिलाने से वे उसी इलाके में बस जाते हैं. बाद में वो लोगों पर हमले करते हैं. लोगों को इसपर ध्यान देना चाहिए.

Advertisement

हाईकोर्ट ने कहा कि समस्या यह है कि लोग वैन में आते हैं. कुत्तों को खाना खिलाते हैं. यही कारण है कि ये कुत्ते कहीं और नहीं जा रहे हैं. कोर्ट ने कहा कि कुत्ते बहुत अधिक क्षेत्रीय हो गए हैं. यही कारण है कि वे वहां आने वाले किसी भी नए या अजनबी पर हमला कर देते हैं.

ये भी पढ़ें: कुत्तों ने दो साल की मासूम को नोंच-नोंचकर मार डाला, बचाने गई दादी पर भी किया हमला

हाईकोर्ट ने दिल्ली सरकार से मांगा जवाब

दिल्ली हाईकोर्ट ने 18 महीने की बेटी के पिता की याचिका पर दिल्ली सरकार और अन्य को नोटिस जारी कर हफ्ते भर में जवाब मांगा है. हाल ही में कुत्ते के क्रूर हमले के कारण बच्ची की मौत हो गई थी. दिल्ली हाईकोर्ट अब मामले की सुनवाई 13 मार्च को करेगा.

Advertisement

बच्ची के पिता ने मांगा 50 लाख का मुआवजा

बच्ची के पिता ने हाई कोर्ट में याचिका दायर कर कुत्तों के हमले में बेटी की मौत के लिए 50 लाख रुपये का मुआवजा मांगा है. जस्टिस सुब्रमण्यम प्रसाद ने दिल्ली सरकार समेत दिल्ली पुलिस और एनडीएमसी को नोटिस जारी की है. अदालत ने कहा, "वे पैदल चलने वालों के लिए खतरा बन रहे हैं और आवारा कुत्तों को खाना खिलाना एक ऐसी चीज है जिस पर लोगों को ध्यान देने की जरूरत है."

आवारा कुत्तों के खिलाफ कार्रवाई की मांग

बच्ची के पिता ने अपनी याचिका में अथॉरिटी को यह आदेश देने की भी मांग की है कि अथॉरिटी इन आवारा कुत्तों की व्यवस्था करे ताकि इसी तरह के मामले सामने ना आएं, जिससे मौत तक हो जाती है. याचिका में एनिमल बर्थ कंट्रोल रूल, 2023 के तहत आवारा कुत्तों को पकड़ने और उनके हिंसात्मक रवैये के लिए कार्रवाई करने के लिए भी आदेश जारी करने की मांग की गई है.

ये भी पढ़ें: कुत्तों के झुंड ने किया हमला, 4 साल की बच्ची की मौके पर मौत

स्ट्रे-डॉग्स के हमले में हुई थी बच्ची की मौत

पिछले महीने फरवरी में तुग्लक लेन क्षेत्र स्थित धोबी घाट में स्ट्रे-डॉग्स ने एक डेढ़ साल की बच्ची पर हमला कर दिया था. इसमें वह बुरी तरह घायल हो गई थी और आखिरी में उसकी मौत हो गई. बच्ची एक गरीब परिवार से ताल्लुक रखती थी. बच्ची के पिता ने बताया कि आवारा कुत्तों के हिंसा को लेकर अधिकारियों को शिकायत की गई थी, लेकिन कार्रवाई नहीं की गई.

Live TV

Advertisement
Advertisement