scorecardresearch
 

JNU पर फिर लगा दाग, छात्रा से छेड़छाड़

पिछले एक हफ्ते में संगीन जुर्म के मामले की वजह से सुर्खियों में आई देश की प्रतिष्ठित यूनिवर्सिटी एक बार फिर बुरी वजह से सबकी जुबान पर है. जेएनयू की एक छात्रा ने वसंत विहार थाने में छेड़खानी की शिकायत दर्ज करवाई है.

Advertisement
X

पिछले एक हफ्ते में संगीन जुर्म के मामले की वजह से सुर्खियों में आई देश की प्रतिष्ठित यूनिवर्सिटी एक बार फिर बुरी वजह से सबकी जुबान पर है. जेएनयू की एक छात्रा ने वसंत विहार थाने में छेड़खानी की शिकायत दर्ज करवाई है.

Advertisement

लड़की ने आरोप लगाया है कि उसके साथ उस वक्त बदतमीजी करने की कोशिश की गई जब वो जेएनयू में चल रही छात्र छात्राओं की मीटिंग में भाग ले रही थी. आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

बताया जा रहा है कि आरोपी यूनिवर्सिटी का पूर्व छात्र है और वो उसी आकाश के साथ हॉस्टल के कमरे में रहता था, जिसने एक छात्रा पर जानलेवा हमला करने के बाद आत्महत्या कर ली थी.

बताया जा रहा है कि जिस वक्त आरोपी ने लड़की के साथ बदतमीजी करने की कोशिश की, लड़की भागकर स्टेज पर चढ़ गई और आरोपी की हरकत का खुलासा कर दिया.

जेएनयू के इतिहास में ये पहला मौका है जब कलम और किताब को छोड़कर क्राइम का किस्सा लोगों की जुबान पर छाया हुआ है. जिस यूनिवर्सिटी में दिन-रात कलम के करामाती महारथियों की बातें होती थी, वहां आज जुर्म का जिक्र किया जा रहा है.

Advertisement
Advertisement